Rush app से पैसे कैसे कमाए

नमस्कार दोस्तों , आज हम आपको Rush app से पैसे कैसे कमाए के बारे में बताने जा रहे है। हम आपको बताएंगे की Rush app क्या है , Rush app से आप किस प्रकार पैसे कमा सकते है और rush app से पैसे कैसे निकाले । यह सब जानकारी पाने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

Rush-app-se-pese-kamaye

Rush app क्या है  

Rush app एक गेमिंग प्लेटफार्म है जिस पर आप अलग अलग तरह के गेम जैसे की Ludo, Carrom, Snake & Ladder, Fruit Fight जैसे अनेको गेम खेल कर पैसे कमा सकते है।

Rush app पर आप आसानी से अपने पसंद की गेम खेल कर अच्छे पैसे कमा सकते है। इसी के साथ Rush app पर आप refer & Earn करके भी बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है। इसके बाद आप इन पैसो को गूगल पे की मदद से अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते है।  

Rush app पर रजिस्टर कैसे करे  

Rush app पर रजिस्टर करना बिलकुल आसान है। सबसे पहले आप Rush app को Rush app की official वेबसाइट से डाउनलोड करे। कुछ कारणों की वजह से यह app आपको गूगल play और app store पर डाउनलोड करने को नहीं मिलेगा , इसलिए आप से Rush app की website getrushapp.com से डाउनलोड कर और इसे अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर ले। 

यह भी पढ़े : Jar app से पैसे कैसे कमाए

Register करने के लिए app को खोले, इसके बाद आप Register पर click करे और अपना 10 अंको का फ़ोन नंबर डाले , इसके बाद आपके फ़ोन नंबर पर एक OTP का मैसेज आएगा, इस OTP को आप app पर OTP बॉक्स में, ऐसा करने पर आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा . अभी आप Rush app पर पैसे कमा सकते है ।  

Rush app से पैसे कैसे कमाए   

Rush app से पैसे कामना बेहद ही आसान है। आप Rush app पर गेम खेल कर , spin कर के और साथ ही साथ रेफेर करके भी अच्छे पैसे कमा सकते है। आइये जानते है आप किस प्रकार सभी तरीको से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते है।  

Rush app पर गेम खेल कर पैसे कमाए  

Rush app पर आप आसान से गेम्स खेल कर पैसे कमा सकते है। Rush app पर कोई एक या दो गेम नहीं है बल्कि इस पर 10 से ज्यादा अच्छे अच्छे गेम्स है। Rush app पर आप लूडो, carrom, फ्रूट फाइट , Quizzy जैसे आसान गेम्स खेल कर आसानी से पैसे कमा सकते है।  

इसी के साथ आप Rush app पर होने वाले टूर्नामेंट में भी पार्टिसिपेट कर सकते है और बड़े प्राइज जीत सकते है। इसमें आप अकेले और multiplayer दोनों तरीको से खेल सकते है। अगर आपका कोई दोस्त गेम खेलने में अच्छा है तो आप उसे अपनी टीम में रख कर साथ में भी खिला सकते है। यह टूर्नामेंट लूडो का होता है।

आप टूर्नामेंट में खेलते वक़्त कुछ नियम व  शर्तो का ध्यान रखना होता है । इनमे से एक शर्त यह भी है की टूर्नामेंट में कहने वाला व्यक्ति 18 वर्ष से ज्यादा की उम्र का होना चाहिए ।  

Rush app पर टूर्नामेंट खेलना बिलकुल मुफ्त है , इसके लिए आपको कोई भी पैसे नहीं देने होते । Rush app पर टूर्नामेंट खेलने के लिए सबसे पहले आप Rush app के होम पेज पर आ जाये । इसके बाद Earn के बटन पर क्लिक करे । इसके बाद आपको प्ले स्पीड लूडो ग्रैंड टूर्नामेंट का पोस्टर दिखाई देगा, आपको इस पर क्लिक करना है  

अभी आपका लूडो का ग्रैंड टूर्नामेंट शुरू हो जाएगा । अभी आपको अच्छे से लूडो खेलना है और अपनी गोटी को काटने से बचाना है । आप जितना अच्छा खेलेंगे आपका स्कोर उतनी ही तेजी से बढ़ता जाएगा।

अंत में अगर आपका स्कोर ज्यादा होता है तो आप जीत जाएंगे नहीं तो जिस भी खिलाडी का स्कोर ज्यादा होगा वह जीत जाएगा और आप हार जाएंगे ।  

अगर आप जीतते है तो जीती हुई धन राशि आपके वॉलेट में ऐड कर दी जाएगी, जिसे आप कभी भी गूगल पे, फ़ोन पे, paytm और UPI की मदद से सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हो ।  

Rush App पर Sign Up Bonus  

Rush app आपको अपने app पर गेम खेलने के पैसे तो देता ही है, साथ ही यह app आपको Sign up करने का 50 रूपये बोनस भी देता है। Sign up करने का Bonus 50 रूपये आपको एक बार में नहीं मिलेगा बल्कि यह आपको 10 – 10 रूपये करके 5 बार में दिया जाएगा।

Rush app पर Spin करके पैसे कमाए  

Rush app पर आप आसानी से स्पिन करके भी पैसे कमा सकते है।  इसके लिए आपको कुछ नहीं करना होता केवल Spin and earn के ऑप्शन पर क्लिक करे। इसके बाद आपको एक स्पिन व्हील दिखाई देगा, इसको आपको घूमना है। अभी स्पिन व्हील जिस भी नंबर पर रुकेगा, उतने ही पैसे आपके वॉलेट में Add हो जाएंगे। ऐसा आप 1 दिन में 2 बार 10 – 10 घंटे के अंतराल पर कर सकते है।  

Rush app पर refer करके पैसे कमाए  

Rush app पर रेफेर करके पैसे कामना बिलकुल आसान है। आपको अपने दोस्तों और जिसे भी आप जानते हो उसे Rush app का link शेयर करना होता है। जैसे ही आपके शेयर किये हुए लिंक से कोई Rush app को इनस्टॉल करें के बाद उस पर Sign up / Register करता है तो इसके आपको पैसे मिलेंगे।

है ना यह काम बिलकुल आसान, जैसे ही कोई आपके Refer link से Sign up करेगा तो इसके लिए आपको 15 रूपये मिलेंगे।

इसके बाद अगर वह कुछ पैसे add करते है तो आपको इसके लिए 85 रूपये मिलेंगे , इतना ही नहीं अगर वह Rush app पर गेम खेलते है तो इसके लिए आपको 900 रूपये मिलेंगे, क्युकी आपने Rush app को एक user दिया है। आपने rush app को लोगो तक पहुंचाया है इसलिए आपको इतने पैसे दिए जाएंगे।   

निष्कर्ष  

आशा करते है आपको हमारा यह लेख “Rush app से पैसे कैसे कमाए “ पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करे। साथ ही अगर आपको app से पैसे कमाने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है तो आप हमे निचे कमेंट करके अवश्य बताये , हम आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे।   

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *