Roz Dhan App से पैसे कैसे कमाए

नमस्कार दोस्तो, आज हम आपको Roz Dhan App से पैसे कमाने के तरीकों के बारे बताने जा रहे है । हम आपको Rozdhan app से पैसे कमाने से ले कर उसको बैंक अकाउंट में लेने तक के बारे में विस्तार से बताएंगे। सभी जानकारी पाने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े  

Rozdhan app क्या है 

Roz Dhan एक पैसे कमाने के लिए बनायीं गई अप्लीकेशन है। इस App पर बहुत ही आसान Task दिए जाते है , अगर आप उन टास्क को पूरा कर लेते है तो इसके बदले में आपको Roz Dhan app पर कुछ कॉइन मिलते है , इन सभी कॉइन को पैसो में आप Paytm में ले सकते है।  

Roz Dhan app पर रजिस्टर कैसे करे 

Roz Dhan app पर रजिस्टर करना बिलकुल आसान है। सबसे पहले आप Playstore पर जाये और Roz Dhan app इंस्टॉल करे। इसके बाद Roz Dhan app को चलाये   

अभी आपके सामने भाषा चुनने का ऑप्शन आएगा । आपको जिस भाषा में Roz Dhan app चलाना हो उस भाषा को चुने । इसके बाद आपके सामने Google और Facebook से sign in करने का विकल्प मिलेगा , अगर आप अपने Gmail से रजिस्टर करना चाहते है तो आप Google के बटन पर क्लिक करे और अगर आप फेसबुक से रजिस्टर करना चाहते है तो फेसबुक के बटन पर क्लिक करे। अभी आपका रजिस्ट्रेशन हो गया है।  

Roz Dhan app से पैसे कैसे कमाए  

Roz Dhan app से पैसे कामना बिलकुल आसान है। Roz dhan app से पैसे कमाने के कई तरीके है , आइये एक एक करके जानते है के आप किस प्रकार Roz Dhan app से पैसे कमा सकते है।  

News Article पढ़ कर पैसे कमाए 

Roz Dhan app पर आप news article पढ़ कर आसानी से पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता , केवल आपको जो भी न्यूज़ आर्टिकल अच्छा लग रहा है उसे खोल कर 2 से 3 मिनट रखना होता है। ऐसे ही करके जितना मन करे उतने आर्टिकल पढ़े, आप जितने ज्यादा आर्टिकल पढ़ेंगे आपको उतने ही ज्यादा coin मिलेंगे, जिन्हे आप पैसो में बदल कर अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है। 

यह भी पढ़े : Honeygain से पैसे कैसे कमाए

Roz Dhan app में गेम खेलकर पैसे कमाए  

Rozdhan app में आप आराम से फ़ोन में गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते है। Roz dhan app में आपको 15 से भी अधिक गेम देखने को मिल जाते है। इनमे से आप अपने पसंद का गेम खेलकर आसानी से पैसे कमा सकते है।

आप जितने ज्यादा देर गेम खेलेंगे आपको उतने ही ज्यादा coin मिलेंगे। ज्यादा गेम खेलने से हमारा मतलब ज्यादा स्कोर बनाने से नहीं है, बल्कि हमारा मतलब है के आप ज्यादा से ज्यादा गेम में समय दे।

भलें ही आप ज्यादा स्कोर न बना सके लेकिन गेम को दुबारा से स्टार करके खेले और उसमे समय लगाए।  

Roz Dhan app में रेफेर करके पैसे कमाए  

Roz Dhan app पर एक refer & earn की स्कीम भी है। इसमें आपको अपने दोस्तों के साथ Roz Dhan app का लिंक शेयर करना होता है और उन्हें भी Roz Dhan app के साथ जोड़ना होता है।

आप अपने जितने ज्यादा दोस्तों के साथ app शेयर करते है और जितने ज्यादा लोगो को Roz Dhan app के साथ जुड़वाते है, आपको उतना ही ज्यादा पैसे मिलते है।  

Roz Dhan app पर Ad देख कर पैसे कमाए  

Roz dhan app आपको Ad देखने के भी पैसे देता है। इसमें आपको कुछ नहीं करना होता , आपको केवल वीडियो ads देखने होते है। Ads देख कर पैसे कमाने के लिए आपको 15 से 30 सेकंड्स का ad देखना होता है, जैसे ही आप पूरा एक ad देख लेते हो तो इसके आपको 50 coin दिए जाते है। ऐसे करके आप जितने ज्यादा ads देखते हो आपको उतने ज्यादा coins मिलते है , जिन्हे आप पैसो में बदलकर अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।  

Roz Dhan app पर daily checkin करके पैसे कमाए  

Roz Dhan app पर आप rojana check in करके भी पैसे कमा सकते है। अगर आपको लगता है के पास ज्यादा समय नहीं है और आप न्यूज़ पढ़कर और गेम खेलकर पैसे नहीं कमा सकते है, तो आप सिर्फ app में दिन में एक बार check in करके भी पैसे कमा सकते है । इसके लिए आपको आपको कुछ नहीं करना होता केवल 24 घंटे में 1 बार app को खोलना होता है और check in का बटन दबाना होता है । इसके लिए आपको 40 coins दिए जाते है ।  

Roz Dhan app से bank में पैसे ट्रांसफर कैसे करे  

Roz Dhan app का प्रयोग करके अपने पैसे तो कमा ही लिए है। अभी आपको इन पैसो को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना है , तो आइये देखते है आप किस प्रकार अपने पैसे बैंक अकाउंट में ले सकते है।  

पैसो को बैंक में ट्रांसफर करने के लिए आप अपनी Roz dhan app की प्रोफाइल खोल ले। इसके बाद आप withdraw के बटन पर क्लिक करे।  

इसके बाद आपको To paytm के बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने 3 बॉक्स दिखाई देंगे। पहले बॉक्स में आपका paytm पर जो नाम है वह लिखे , दूसरे बॉक्स में आपको जिस paytm नंबर पर पैसे चाहिए वह डाले और तीसरे में अपना फ़ोन नंबर डाले।

इसके बाद कन्फर्म के बटन पर क्लिक करे। अभी आपको कुछ नहीं करना है 2-3 दिन में आपके पैसे आपके Paytm अकाउंट में आ जाएंगे।  

निष्कर्ष  

आशा करते है आपको हमारा यह लेख “Roz Dhan app से पैसे कैसे कमाए“ पसंद आया होगा। अगर पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर से शेयर करे और उन्हें भी Roz Dhan app से पैसे कमाने के तरीको के बारे में बताये।  

अगर आपको कोई Roz dhan app से पैसे कमाने में कोई भी दिक्कत आ रही है तो हमे निचे कमेंट करके जरूर बताये और आपका कोई प्रश्न हो तो वह भी कमेंट करके जरूर बताये। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे।  

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *