Rooter app से पैसा कमाने के लिए बहुत सारे विकल्प मिलते हैं।
इसमें आप टास्क के जरिए पैसे कमा सकते हैं। जिस प्रकार से इंस्टाग्राम पर आप कुछ reels देखकर पैसे कमाते हैं उसी प्रकार से वीडियो देखकर भी आप राउटर से पैसे कमा सकते हैं। अगर आप गेम खेलने की शौकीन है तो भी आप rooter से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
इस लेख के माध्यम से आप बड़ी ही आसानी से जान पाएंगे कि rooter se paise kaise kamaye, क्योंकि इस लेख में हमने राउटर ऐप से पैसे कमाने के लगभग सभी तरीकों के बारे में स्टेप by स्टेप चर्चा की है। तो चलिए लेख को शुरू करते हैं
इसके अलावा हमने और भी लेख लिखे हैं जिसमे हमने पैसे कमाने के बारे में बात की है जैसे, Dream11 se paise kaise kamaye या फिर Richind से पैसे कैसे कमाए, तो अगर आप भी इन ऐप से पैसे कमाने के तरीकों को खोज रहे हैं, तो इन लेख को पढ़ सकते हैं।
Rooter app क्या है?
रूटर ऐप भारत में सबसे लोकप्रिय ऐप में से एक है। इस ऐप पर आप reels देखकर, लाइव स्ट्रीम देखकर, गेम खेल कर, रेफर करके पैसे कमा सकते हैं। यह पैसा आपके पेटीएम अकाउंट में आप आसानी से ट्रांसफर भी कर सकते हैं। अगर आप मोबाइल की सहायता से earning करना चाहते हैं तो rooter एक अच्छा विकल्प है।
रूटर ऐप से पैसे कैसे कमाए (Rooter se paise kaise kamaye)
Rooter app से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले अपने play store पर जाएं और अपने मोबाइल में rooter app को इंस्टॉल कर लें। उसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर डालकर इसको login कर ले। Login करने के बाद आपके पास होम पेज खुलेगा। जिसमें आपको spin का ऑप्शन दिया जाएगा। स्पिन करने पर आपको कुछ coins मिलते हैं जो आपके अकाउंट में add कर दिए जाते हैं। तो आइये जाने कि इसके अलावा राउटर ऐप से पैसे कमाने के लिए कौन से तरीक़े है
Win cash task से पैसे कमाए
आप task खेल कर अपने rooter के अकाउंट में कॉइन जोड़ सकते हैं।
आप win cash पर क्लिक करेंगे तो सबसे पहला task आपको आपकी प्रोफाइल कंप्लीट करने के लिए आएगा जिसे कंप्लीट करने पर आपको डेढ़ सौ कॉइन मिलते हैं।
Video देख कर पैसे कमाए
जैसे आप इंस्टाग्राम पर reels देखते हो वैसे ही rooter पर अगर आप पांच reels देखते हो तो आपको उसके लिए 70 coins मिलते हैं। अगर आप कोई भी rendom वीडियो देखते हो तो आपको 60 पॉइंट्स मिलते हैं और यदि आप किसी लाइव स्ट्रीम को 2 मिनट वॉच करते हैं तो आपको 80 कॉइन मिलते हैं। यहां पर आपको लाइव स्ट्रीम करने के लिए भी पैसे मिलते है और उसे watch करने के लिए भी पैसे मिलते हैं।
आप हर दिन वीडियो देखकर free में पैसे कमा सकते हैं। पैसे कमाने के लिए आपको हर रोज वीडियो देखना होगा। आप हर 1 घंटे में vedio देखकर पैसे कमा सकते हैं।
App download करके पैसा कमाए
अगर आप rooter ऐप से अन्य एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं तो उसके लिए भी आपको coins मिलते हैं।
अलग-अलग एप्लीकेशन के अलग-अलग coins मिलते हैं, जैसे जिओ सिनेमा डाउनलोड करने पर आपको 600 कॉइन मिलते हैं।
अगर आप simply प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करते हैं तो उसमें आपको कोई बेनिफिट नहीं मिलता है,
परंतु अगर आप rooter ऐप से डाउनलोड करेंगे तो आपको coins भी मिलते हैं। साथ में वीडियो देखने के अलग से कॉइन मिल जाते हैं।
रेफर और अर्न से पैसे कमाए
Rooter का इस्तेमाल करके आप रेफर एंड इनवाइट से भी पैसा कमा सकते हैं।
अगर आप link को कॉपी करके फेसबुक, व्हाट्सएप या फिर अन्य सोशल मीडिया के द्वारा अपने दोस्तों या जानकारों को रेफर करते हैं और वह आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक का उपयोग करके rooter ऐप को डाउनलोड करते हैं तो आपको 500 कॉइन मिलते हैं।
लाइव स्ट्रीम की मदद से पैसे कमाए
गेम को लाइव स्ट्रीम करने के लिए, आपको बस rooter ऐप डाउनलोड करना होगा और अपना अकाउंट बनाना होगा। अगर आप ऐप पर नए हैं, तो आपको अपने पेटीएम अकाउंट को ऐप से link करना होगा ताकि गेम स्ट्रीम करने के बाद आप अपने paytm account में पैसे प्राप्त कर सकें।
आप braodcast से पैसे कमा सकते हैं। लाइव स्ट्रीम पर आपको 50 घंटे कंप्लीट करने होते हैं। उसके बाद ही आप पैसों के लिए एलिजिबल होते हैं। जैसे मान लीजिए आप 1 घंटे लाइव स्ट्रीम करते हैं और उसे 50 लोग देख रहे हैं, तो आपके 50 घंटे आसानी से कंप्लीट हो जाते हैं।
इसमें आप लाइव स्ट्रीम करके ₹20000 तक भी कमा सकते हो। इसकी टर्म एंड कंडीशन के अनुसार आप हफ्ते में ₹5000 कमा सकते हैं।
इसमें revenue model को तीन हिस्सों में बांटा गया है- सिल्वर, गोल्ड और डायमंड। अगर आपके 500 फॉलोअर है तो आप ₹3000 हर हफ्ते कमा सकते हो, जिसमें आपको एक मिनट देखने पर 1.50 रुपए मिलता है और यदि आपके 10000 फॉलोअर्स कंप्लीट हो जाते है तो 1 मिनट की लाइव स्ट्रीम देखने पर आपको ₹8 मिलते हैं।
अपने Youtube channel को rooter app से link करके पैसा कमाए
अगर आप अपने यूट्यूब चैनल को rooter ऐप से लिंक करते हैं तो आप यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम करने के साथ-साथ ऑटोमेटेकली rooter ऐप पर भी उस यूट्यूब चैनल की लाइव स्ट्रीम देख पाएंगे। अगर आपके यूट्यूब पर 10000 फॉलोअर्स से ऊपर है तो आप आसानी से 1 मिनट लाइव स्ट्रीम के आठ रुपए प्राप्त कर सकते हैं। Rooter app सेफ ऐप है। बहुत सारे लोग इसका उपयोग कर रहे हैं।
Rooter app से कमाए गए पैसे को बैंक में कैसे ट्रांसफर करें?
- सबसे पहले होम पेज पर जाएं और अपनी प्रोफाइल icon पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको रीवार्ड्स का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया इंटरफेस खुलेगा जिस मे आपको मनी पर क्लिक करना है।
- इसमें आपको widraw करने के लिए मिनिमम ₹1000 होना जरूरी है।
- अगर आपके पास 1000 कॉइन है तो आप सिंपली transfer पर click करके पेटीएम मे पैसा transfer कर सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों, आपने इस लेख के माध्यम से जाना कि rooter se paise kaise kamaye. इंस्टाग्राम पर reels देखकर समय बर्बाद करने वाले लोगों के लिए रोटर ऐप earning करने का एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक शेयर कीजिए। अगर आप किसी अन्य विषय पर जानकारी चाहते हैं तो उसके लिए भी हमें कमेंट कर सकते हैं।