Meesho से पैसे कैसे कमाए : नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे एक और नए और बेहतरीन आर्टिकल में, इस आर्टिकल में हम आपको मीशो से पैसे कैसे कमाए के बारे में डिटेल में बताने जा रहे है। हम आपको बताएंगे के आप मीशो एप का प्रयोग करके किस प्रकार करे और उससे थोड़े ही समय में ज्यादा पैसे कैसे कमाए। अपने मीशो एप के विज्ञापन तो बहुत देखे होंगे, लेकिन आपको यह नहीं पता होगा के आप मीशो एप से किस प्रकार पैसे कमा सकते है।
मीशो एप से आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको सिर्फ थोड़ा समय देना होगा और एप के द्वारा कमाए हुए पैसे आपके बैंक अकाउंट में आ जाएंगे।
मीशो एप क्या है
मीशो एक ऑनलाइन E commerce एप है। मीशो अमेज़न और फ्लिपकार्ट से एकदम अलग है। मीशो Ecommerce एप होने के साथ साथ भारत की नंबर 1 Reselling App भी है।
मीशो एप पर आप बिना एक भी रुपया लगाए जितना मर्जी पैसा कमा सकते है। यह अमेज़न और फ्लिपकार्ट से ऐसे अलग है क्युकी अमेज़न और फ्लिपकार्ट का सामान एफिलिएट के द्वारा बेचने पर 2% से 7% ही कमीशन देते है। वहीं मीशो पर आप अपना कमीशन खुद सेट कर सकते है और जितने मर्जी रूपये कमा सकते है।
Meesho से पैसे कैसे कमाए
मीशो से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले मीशो पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा। यह एक सामान्य अकाउंट ही होगा और इसमें किसी भी प्रकार के GST नंबर की जरुरत नहीं पड़ेगी। आप सीधा सीधा अपना नंबर डाल कर मीशो पर अकाउंट बना सकते है।
मीशो पर अकाउंट बनाने के बाद आपको मीशो पर दिए गए लाखो प्रोडक्ट में से कोई भी सामान चुनना है, जो की आप आगे किसी को बेचना चाहते है। वह सामान पसंद करने के बाद आपको वहां पर एक व्हाट्सप्प का और एक डाउनलोड का बटन दिखेगा।
व्हाट्सप्प के बटन पर क्लिक करते ही आपका व्हाट्सप्प खुल जाएगा और आपके सभी कॉन्टेक्ट्स दिखने लगेंगे, इनमे से आपको जिसको भी सामान बेचना हो उस पर क्लिक कर दे। आपके ग्राहक के पास सिर्फ सामान की फोटो और उसका डिस्क्रिप्शन पहुंच जाएगा।
उसमे किसी भी प्रकार का कोई लिंक नहीं होगा। आपको ग्राहक से कहना है के हम यह सामान बेच रहे है अगर आपको आर्डर करना है तो आपका नाम, पता, फ़ोन नंबर दे दीजिये हम आपके घर सामान कूरियर से भिजवा देंगे।
ग्राहक का नाम, पता और फ़ोन नंबर लेने के बाद आपको मीशो एप पर आ जाना है और वहाँ आप प्रोडक्ट को Add to cart करके I am reselling पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको ग्राहक का नाम, पता और फ़ोन नंबर डाल देना है। इसके बाद आपको अपना कमीशन सेट कर देना है।
अब कुछ ही दिनों में सामान आपके ग्राहक के घर पर डिलीवर हो जाएगा और उसके थोड़े दिन बाद आपका कमीशन आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा।
उदाहरण के लिए मान लेते है आपको एक T shirt बेचनी है, तो आप या तो मीशो पर दिए गए व्हाट्सप्प के बटन पर क्लिक करेंगे या फिर डाउनलोड के बटन पर क्लिक करेंगे। डाउनलोड के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके फ़ोन में उस T shirt की सभी फोटो डाउनलोड हो जाएंगी और उसका डिस्क्रिप्शन आपके फ़ोन के क्लिपबोड में कॉपी हो जाएगा।
अभी आप यह T shirt को फेसबुक या इंस्टाग्राम या और कही भी ऑनलाइन बेच सकते हो। अभी आपके पास एक आर्डर आया अपने T shirt का रेट 600 रूपये बताया और कस्टमर ने आपके पास आर्डर कर दिया। अभी आपको मीशो पर आना है और जो T shirt कस्टमर ने पसंद की उसका रेट 300 रूपये है, तो आपको अपना कमीशन 300 रूपये और जोड़ कर यह T shirt का आर्डर मीशो पर कस्टमर के लिए कर देना है। कुछ ही दिन में T shirt कस्टमर के पते पर पहुंच जाएगी और आपका कमीशन 300 रूपये आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा।
तो कुछ इस प्रकार आप मीशो एप से बिना पैसा लगाए 40 से 50 हज़ार रूपये तक कमा सकते है। आप जितने ज्यादा प्रोडक्ट शेयर करेंगे और आपके द्वारा जितने ज्यादा आर्डर दिए जायेंगे, आप उतने ही ज्यादा पैसे कमा पाएंगे।
यह भी पढ़े : Amazon से पैसे कैसे कमाए
मीशो सप्लायर बनकर पैसे कैसे कमाए
आप सभी मीशो एप पर सप्लायर बन कर भी बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है। मीशो सप्लायर आप घर बैठे ही मीशो की वेबसाइट पर जा कर रजिस्टर करके बन सकते है। इसके लिए आपके पास GST नंबर होना अनिवार्य है। बिना GST नंबर के आप मीशो सप्लायर नहीं बन सकते है।
मीशो सप्लायर बनने के लिए आप supplier.meesho.com की वेबसाइट पर अकाउंट बना कर अपने आप को सप्लायर के रूप में रजिस्टर करे। अभी आप सप्लायर बन गए है।
रजिस्टर करने के बाद आप supplier.meeshosupply.com की वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते है। लॉगिन करने के बाद आपको जो भी सामान मीशो पर बेचना है , उसका फोटो और डिस्क्रिप्शन लिख कर अपलोड कर दे। ध्यान रहे के सामान का मूल्य मार्किट रेट के बराबर या उससे काम रखे।
अभी आपके सामान को मीशो के करोड़ो ग्राहक देख और आर्डर कर सकते है। सामान का आर्डर आपको मीशो के सप्लायर डैशबोर्ड में दिख जाएगा। आर्डर आते ही उसे अच्छे से पैक करके और उस पर कस्टमर का नाम, पता और फ़ोन नंबर लिख कर रख दे। अगले दिन वह आर्डर मीशो का डिलीवरी बॉय आपके दिए गए पते से सामान ले जाएगा।
सामान डिलीवर होने के 7 दिन मीशो आपके सामान की पूरी कीमत आपके बैंक अकाउंट में भेज देगा।
निष्कर्ष
आशा करते है आपको हमारा यह लेख मीशो से पैसे कैसे कमाए पसंद आया होगा और आपको यह पता चल गया होगा के आप मीशो से किस प्रकार पैसे कमा सकते है। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे जिससे की वह भी मीशो से पैसे कमा सके।
अगर आपको मीशो से पैसे कमाने में कोई भी समस्या है तो हमें निचे कमेंट करके जरूर बताये हम आपकी समस्या सुलझाने की पूरी कोशिश करेंगे।
इस लेख को अंत तक पढ़े के लिए आपका धन्यवाद , फिर मिलेंगे आपसे किसी और नए पैसे कमाने के लेख में।