नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको Jar app से पैसे कैसे कमाए के बारे में बताने जा रहे है। हम आपको Jar app क्या है , इस कैसे इस्तेमार करे और किस प्रकार इससे ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाए। सभी जानकारी पाने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।
Jar App क्या है
Jar App एक डिजिटल गुल्लक है। जिस प्रकार बचपन में हम खुल्ले पैसे अपने गुल्लक में जोड़ा करते थे, उसी प्रकार अभी के समय में पैसे जोड़ने के लिए आप Jar App का प्रयोग कर सकते है। Jar app आपके बचे हुए खुले पैसे आटोमेटिक ट्रांसफर कर देता है।
अगर अपने कोई सामान 155 रूपये का ख़रीदा तो Jar app उसे राउंड ऑफ करके आपके बैंक अकाउंट से 160 रूपये काट देगा। जिसमे से 155 वह आगे भेज देगा और 5 रूपये Jar app में आपके लिए जोड़ लेगा।
इसी के साथ Jar App पर आप डिजिटल गोल्ड भी खरीद सकते है। Jar app आपके बचे हुए खुल्ले पैसो को भी डिजिटल गोल्ड में ही इन्वेस्ट कर देता है।
इससे आपके पैसे सोने की कीमत बढ़ने पर बढ़ते भी रहेंगे और साथ ही अगर आपको कभी जरुरत हो तो आप यह Digital gold को बेचकर अपने बैंक अकाउंट में पैसे भी ले सकते है। अगर आपको पैसे न ले कर गोल्ड ही हो तो वह विकल्प भी आपके पास होता है , आप सीधे अपने घर पर गोल्ड डिलीवर भी करवा सकते हो।
Jar App पर रजिस्टर कैसे करे
Jar App पर रजिस्टर करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के दस्तावेज जैसे की आधार कार्ड, पैन कार्ड की जरुरत नहीं पड़ती है और न ही आपको किसी प्रकार की कोई KYC करवाने की आवशयकता है। Jar app पर अकाउंट आप सिर्फ अपने फोन नंबर से ही बना सकते है।
Jar App पर रजिस्टर करने के लिए आपको अपना नंबर डालना होता है , फिर उस नंबर पर Jar app की ओर से एक OTP आता है, जिसे डालने पर आपका Jar app पर अकाउंट बन जाता है।
Jar App से पैसे कैसे कमाए
Jar app पर आप गोल्ड खरीद व बेचकर तो पैसे कमा ही सकते है साथ ही हम आपको बताते है की आप और किन तरीको से Jar app से पैसे कमा सकते है।
Jar app पर Spin करके पैसे कमाए
Jar app पर आप स्पिन करके पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको कुछ नहीं करना होता। आपको Spin Gold के सेक्शन में Spin to Win पर click करना है। जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक Spin Wheel आ जाएगा। आपको इस Spin wheel को घुमाना है।
इस Spin wheel को घुमाने पर आपको कुछ free gold, cashback coupon और कभी कभी 10 रूपये तक मिल सकते है। आपको प्रतिदिन 5 फ्री spin दिए जाते है। आप 1 दिन में 5 बार फ्री में spin wheel घुमा कर कुछ न कुछ जीत सकते है।
इसके बाद आपको अगले दिन फिर से 5 फ्री spin करने का मौका और कुछ जितने का मौका दिया जाएगा। इस प्रकार आप बिना पैसा लगाए Jar app से पैसे कमा सकते है।
Jar app पर Refer and Earn करके पैसे कमाए
Jar app पर आप Refer and earn करके भी 2000 रूपये तक कमा सकते है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता, आपको सिर्फ अपने दोस्त को Refer करना होता है। जैसे ही आपका दोस्त Jar app इनस्टॉल करता है और उसमे कुछ पैसे सेव करता है तो इसके लिए आपको मुफ्त में सोना दिया जाएगा और ऐसे ही करते करते जब आपका दोस्तों कुछ पैसे सेव करता है तो आपको Bonus Gold दिया जाएगा।
ऐसा करके आप जितने चाहे उतने दोस्तों को यह app refer कर सकते है। आप जितने ज्यादा लोगो को यह app रेफेर करेंगे, आपको उतना ही ज्यादा गोल्ड मिलता जाएगा, जिसे आप कभी भी बेच कर अपने बैंक अकाउंट में पैसे ले सकते है। साथ ही आपके दोस्त की भी पैसे सेव करने में थोड़ी मदद हो जाएगी।
Daily saving करके पैसे कमाए
Jar app में आप Daily Saving करके भी पैसे कमा सकते है। Daily Saving में आप कुछ भी थोड़े से पैसे रोजाना गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकते है। आप कम से कम 10 रूपये से ले कर जितने मर्जी पैसे इन्वेस्ट कर सकते है। यह आप एक बार सेटिंग कर दे तो डेली आपके 10 रूपये गोल्ड में इन्वेस्ट हो जाएंगे।
इस प्रकार आपके महीने के 300 रूपये और साल के 3650 रूपये गोल्ड में इन्वेस्ट हो जाएंगे। यह पैसे आपका जब मन करे आप बहार निकाल सकते है। आपके लिए बेहतर यह होगा की आप यह पैसे सोने की कीमत बढ़ी हुई हो तब निकाले, ऐसे करने पर अपने जितने पैसे गोल्ड में इन्वेस्ट किये हुए है, आपको उससे ज्यादा पैसे मिल जाएंगे।
Gold में ट्रेडिंग करके पैसे कमाए
Jar app में आप गोल्ड में ट्रेड करके भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको थोड़े थोड़े पैसे करने नहीं डालने होते, बल्कि आपको एक ही बार में गोल्ड में पैसे डालने होते है।
आपको जब भी लगे की सोने के दाम कम है तभी आप गोल्ड खरीद ले और जभी आप को लगे की गोल्ड की कीमतों में बढ़ोतरी होने वाली है तभी भी गोल्ड ख़रीदे।
इसके बाद जब सोने की कीमते बढ़ी हुई हो तभी उस सोने को बेच दे। ऐसा करके भी आप Jar app से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
निष्कर्ष
आशा करते है आपको हमारा यह लेख “Jar app से पैसे कैसे कमाए “ पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और सभी को Jar app के बारे में बताये और उनकी भी पैसे बचाने में मदद करे।
ऐसा करने में आपका ही फ़ायदा है क्युकी जब वह आप से पूछे के हम यह app कहाँ से इनस्टॉल करे तभी आप अपना रेफरल लिंक उन्हें भेज दे। वह पैसे सेव करते रहेंगे और आपको Jar app की ओर से Bonus के रूप में गोल्ड मिलता रहेगा।
अगर आपको Jar app से पैसे कमाने में कोई भी दिक्कत आ रही है या फिर आपको लेख में दी गई कोई भी जानकारी समझ नहीं आ रही है तो आप हमें निचे कमेंट करके जरूर बताये। हम आपको रिप्लाई अवश्य करेंगे।