नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको Honeygain App से पैसे कमाने के तरीको को बारे में बताएंगे । हम आपको बताएंगे के आप किस प्रकार बिना मेहनत के घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते है । पैसे कमाने की पूरी जानकारी पाने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े ।
Honeygain App क्या है
Honeygain एक App है जिसकी मदद से आप बैठे बैठे आसानी से पैसे कमा सकते है। Honeygain की मदद से आप अपने फ़ोन का बचा हुआ इंटरनेट बेचकर पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको कुछ नहीं करना होता सिर्फ Honeygain app को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना होता है।
Honeygain से पैसे कैसे कमाए
जैसा की हमने आपको बताया की आप Honeygain app का इस्तेमाल करके आसानी से घर बैठे अपने बचे हुए इंटरनेट का प्रयोग करके पैसे कमा सकते है। आज कल के दौर में सभी के पास भरपूर मात्रा में इंटरनेट होता है।
कुछ लोग अपने इंटरनेट को रील और यूट्यूब वीडियो देख कर खर्च कर देते है तो कुछ लोग काम में व्यस्त होने के कारण अपने इंटरनेट को खर्च नहीं कर पाते और उनका इंटनेट बेकार जाता है।
ऐसे लोगो के लिए यह App सबसे ज्यादा सही है, क्युकी Honeygain app को आपको सिर्फ अपने स्मार्टफोन चाहे वो एंड्राइड हो या iOS दोनों में ही इनस्टॉल करके छोड़ देना होता है। यह App Automatically आपके फ़ोन का इंटरनेट का प्रयोग करके आपको पैसे बना कर देता है।
Honeygain app से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इसे इनस्टॉल करना होगा। Honeygain एप्लीकेशन को सबसे पहले आप Honeygain की वेबसाइट Honeygain.com से डाउनलोड करे।
अगर आपके पास एंड्राइड फ़ोन है तो एंड्राइड वाला एप्लीकेशन डाउनलोड करे और अगर आपके पास एप्पल का यानि की iOS फ़ोन है तो iOS वाला एप्लीकेशन डाउनलोड करे। इसी के साथ honeygain app और भी कई डिवाइस जैसे की windows computer, Mac computer और linux computer के लिए भी उपलब्ध है।
Honeygain App पर रजिस्टर करे
Honeygain app पर रजिस्टर करने का तरीका बिलकुल आसान है और साथ ही फायदेमंद भी है, क्युकी Honeygain आपको रजिस्टर करने के 2 डॉलर (160 रूपये) देता है। आइये देखते है आप किस प्रकार Honeygain पर रजिस्टर कर सकते है।
Honeygain App खोलते ही आपके सामने 2 ऑप्शन दिखाई देंगे रजिस्टर और लोग इन। आपको रजिस्टर पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने Accept All का बटन दिखाई देगा , आपको इस पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने एक कूपन कोड डालने का बॉक्स दिखाई देगा, यह कोड डालना ऑप्शनल है।इसमें आपके पास कोई कूपन कोड है तो आप इस बॉक्स में दाल सकते है नहीं तो आप इस खली भी छोड़ सकते है।
इसके बाद आपके पास रजिस्टर करने के 3 ऑप्शन है , आप चाहे तो अपने Gmail ID से sign up कर सकते है , या फिर आप फेसबुक से कर सकते है या फिर आप अपनी किसी भी E Mail से sign up कर सकते है।
अगर आप Gmail या facebook से Sign up करते है तो आपको Password देने की कोई जरुरत नहीं है , लेकिन अगर आप ईमेल से signup करते है तो आप अपना Email ID बॉक्स में डाले और Honeygain पर आप जो password रखना चाहते है वह डाले और Continue with Email पर क्लिक करे। आपका honeygain अकाउंट बन चुका है और आपको आपके honeygain अकाउंट में 2 डॉलर दिख रहे होंगे।
अभी आपके पैसे बनने शुरू हो गए है लेकिन यह पैसे आप 20 डॉलर पूरे करने के बाद ही अपने बैंक अकाउंट में ले सकते है। उससे पहले एक और जरुरी काम करना है , आपको अपना Email ID कन्फर्म करना है।
इसके लिए Confirm Email के बटन पर क्लिक करे और अभी आपको Honeygain की और से आपके Email ID पर एक कन्फर्मेशन email आएगा इसमें Verify Email के बटन पर click करे।
Honeygain रेफेर करके पैसे कमाए
Honeygain से पैसे कामना वैसे ही बहुत आसान है लेकिन अगर आप इसका प्रयोग करके और भी ज्यादा पैसे कमा चाहते है तो आप इसके रेफेर प्रोग्राम का प्रयोग करके ऐसा कर सकते है।
Honeygain का एक refer प्रोग्राम है जिसमे वह हर एक रेफेर के आपको 25 प्रतिशत अधिक पैसे कमाने का मौका देता है। रेफेर करने के लिए आपको अपना रेफेर कोड या रेफेर अपने जानने वालो के साथ शेयर करना होता है। जब भी कोई आपके लिंक या आपका कोड डाल कर रजिस्टर करता है , तो वह आपका रेफेर गिना जाता है।
इसके बाद वह honeygain से जितनी भी Earning करते है उसका 25 प्रतिशत एअर्निंग आपको honeygain की ओर से दिया जाएगा और इतना ही नहीं वह जब भी अपना पहला पेमेंट अकाउंट में लेते है तभी आपको 1000 credit reward यानि की 1 डॉलर भी दिए जाते है।
Honeygain App Real or Fake
Honeygain एक बहुत ही Real Application है और बिलकुल जेन्युइन है। इसका प्रयोग करके लोगो ने बहुत पैसे कमाए है। Honeygain App के Trustpilot पर 4.5 से ज्यादा की रेटिंग और 15000 से ज्यादा review है। यह कोई आज का नया एप्लीकेशन नहीं है। इसे कई सालो से लोगो द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है।
Honeygain app पर आज के समय में 25 लाख से ज्यादा Users है और इन्होने अब तक 20 हज़ार से ज्यादा payout दिए है। इस सब से तो आपको पता चल ही गया होगा के यह app बिलकुल रियल app है।
निष्कर्ष
आशा करते है आपको हमारा यह लेख “Honeygain से पैसे कैसे कमाए“ पसंद आया होगा और हमने आपको जो भी जानकारी दी है आपके सब समझ आयी होगी। हमने एक एक जानकारी आपको अच्छे से देने की पूरी कोशिश की है, लेकिन अगर अभी भी आपको कुछ समझ न आया हो तो आप इसके बारे में हमसे निचे कमेंट करके पूछ सकते है।
अगर आपको कही पर भी कोई दिक्खत आ रही है तो आप हमे निचे कमेंट करके बताये हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। इस लेख को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करे और उनकी भी पैसे कमाने में मदद करे। अगली बार आप किस Application के बारे में जानना पसंद करेंगे हमे कमेंट करके जरूर बताये।