आजकल लोग चाहते हैं कि वह केवल जॉब ही ना करें, बल्कि ऑनलाइन माध्यम से भी कुछ अतिरिक्त कमाई कर सके। तो ऐसे में घर बैठे ऑनलाइन कमाई करने के कई सारे विकल्प है जिनमें से एक Glowroad App भी है। लेकिन अब सवाल यह उठता है कि आप Glowroad se Paise Kaise Kamaye तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।
आज किस लेख में हम Glowroad App के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे। जिसमें हम जानेंगे की Glowroad se Paise Kaise Kamaye और साथ ही इसके प्रोग्राम के बारे में भी समझेंगे। तो आइये लेख को शुरू करें।
Glowroad App क्या है?
Glowroad App से पैसे कमाने के तरीके जाने से पहले लिए हम इस ऐप के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। तो Glowroad App एक रिसलिंग एप (Reselling App) है जहां पर आप इसी ऐप पर उपलब्ध वस्तुओं को दोबारा से बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Maxvidya से पैसे कैसे कमाए
यानी की Glowroad App पर जो भी प्रोडक्ट उपलब्ध है, आप उसमें अपना मार्जिन जोड़कर अन्य लोगों को बेच सकते हैं और कमाई कर सकते हैं। इस ऐप में आपको खुद का प्रोडक्ट डालने की जरूरत नहीं पड़ती है।
दरअसल Glowroad App होलसेलर यानी थोक विक्रेता के साथ मिलकर काम करता है जहां पर थोक विक्रेता इस ऐप पर अपने प्रोडक्ट को डालते हैं और आप उन्हें प्रोडक्ट को दोबारा से अन्य लोगों को बेच सकते हैं।
Glowroad App से पैसे कैसे कमाए? | Glowroad se Paise Kaise Kamaye
Glowroad App shopping App के बारे में जान लेने के पश्चात लिए अब हम जानते हैं की Glowroad App से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं। तो आप यहां पर दो तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।
- Glowroad App Reselling करके पैसे कमाए
जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है, Reselling का मतलब होता है कि किसी एक प्रोडक्ट को दोबारा से बचना। तो इस तरीके में आप Glowroad App पर मौजूद प्रोडक्ट्स को अपने सोशल अकाउंट या फिर किसी भी माध्यम से प्रमोट कर सकते हैं।
अब कोई भी ग्राहक जो आपसे प्रॉडक्ट खरीदना चाहता है तो आप उनके लिए Glowroad App पर ऑर्डर बुक करेंगे। यह आर्डर करने के दौरान आपको अपना प्रॉफिट मार्जिन जोड़ना होगा।
उदाहरण के लिए, मान लीजिए कि अगर कोई ग्राहक आपसे एक शर्ट खरीदना चाहता है जिसे आपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट या अन्य माध्यमों से ₹500 की कीमत पर प्रमोट किया था। तो आपको Glowroad App पर वह शर्ट₹500 का मिलेगा और ₹100 आप मार्जिन जोड़ सकते हैं।
- अपनी खुद की शॉप बनाकर पैसे कमाए
आप Glowroad App पर अपनी खुद की शॉप बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं। यह एक ऐसा तरीका है, जिसके लिए आपको पहले खुद का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है।
अपनी शॉप क्रिएट करने के बाद आपको अपने पसंद के प्रोडक्ट को लिस्ट करना होगा और फिर उन्हें अपने ग्राहकों को बचना होगा। लेकिन प्रोडक्ट को लिस्ट करने के बाद आपको होलसेलर से सीधे बात करनी होगी और उनका सामान थोक भाव में खरीदना होगा।
इसके लिए आपके प्रोडक्ट की अच्छी समझ होनी चाहिए और साथ ही आपको यह ध्यान देना होगा कि आप ट्रेंडिंग या अधिक डिमांड वाले प्रॉडक्ट्स ही खरीदें और उन्हें ग्राहकों को बेच।
Glowroad App पर शुरुआत कैसे करें?
Glowroad App से पैसे कमाने की शुरुआत करने के लिए आपको सबसे पहले इस पर रजिस्ट्रेशन करके अपना अकाउंट बनाना होगा।
- तो सबसे पहले आप Glowroad App Download कर ले और सभी आवश्यक जानकारियां जैसे आपका मोबाइल नंबर, नाम, ईमेल आईडी के माध्यम से Glowroad app में रजिस्ट्रेशन कर ले।
- आपको यह ध्यान रखना है कि रजिस्ट्रेशन करते समय आपको सेलर का अकाउंट बनाना होगा। क्योंकि Glowroad App पर दो तरह के अकाउंट खोले जा सकते हैं। कस्टमर की तरह और सेलर की तरह।
- क्योंकि आप Glowroad App Reselling करने वाले हैं तो आपको इसमें अपना Seller Account बनाना है।
- सेलर अकाउंट बना लेने के बाद आप प्रोडक्ट्स को चुनेंगे, जिसे आप कस्टमर को बेचना चाहते हैं और मार्जिन सेट करके प्रोडक्ट्स को प्रमोट करेंगे।
- प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के बाद आप ग्राहकों के लिए आर्डर बुक करेंगे और प्रोडक्ट को कस्टमर के एड्रेस पर डिलीवर करेंगे।
- ऑर्डर डिलीवर हो जाने के बाद आपका कमीशन आपका Glowroad App अकाउंट में आ जाता है। जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
Glowroad App Fake or Real in Hindi
आजकल ऑनलाइन कई स्कैन हो रहे हैं जिसके कारण लोग पैसे कमाने वाले ऐप पर काफी ज्यादा शक करते हैं। लेकिन हम आपको बता दें की Glowroad App Real है, क्योंकि इसके माध्यम से आप प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमाते हैं।
यानी कि अगर आप प्रोडक्ट को नहीं बेच पाएंगे तो आपको कोई भी कमीशन प्राप्त नहीं होगा। इसके साथ ही Glowroad App कस्टमर के लिए भी अलग प्रोग्राम चलता है, जिसमें की कस्टमर कम दामों में वस्तुएं आसानी से खरीद सकते हैं।
तो ज्यादातर रिव्यू के माध्यम से यही पता चलता है की Glowroad App Real app है।
ग्लोरोड पर कमाई करने के कुछ टिप्स
ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स चुनें: हमेशा ऐसे प्रोडक्ट्स चुनें जो ट्रेंडिंग में हों और लोगों की डिमांड हो।
अच्छी क्वालिटी वाले प्रोडक्ट्स बेचें: हमेशा अच्छी क्वालिटी वाले प्रोडक्ट्स बेचें। इससे आपके ग्राहक खुश रहेंगे और वे बार-बार आपसे खरीदारी करेंगे।
अपनी शॉप को अच्छी तरह से प्रोमोट करें: अपनी शॉप को सोशल मीडिया, whatsApp या अन्य माध्यमों से प्रोमोट कर सकते है ताकि आप ज्यादा से ज्यादा ग्राहक जुटा सकें।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने जाना की Glowroad se Paise Kaise Kamaye? उम्मीद है कि यह लेख आपको Glowroad App के माध्यम से पैसे कमाने में मदद करेगा। यदि आपको Glowroad App से संबंधित अन्य जानकारी की आवश्यकता है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।