मार्केट में आया नया ऐप | Explurger App se Paise Kaise Kamaye

आजकल Explurger App काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है। क्योंकि यह बॉलीवुड स्टार सोनू सूद द्वारा स्थापित किया गया एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। लेकिन यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आपको पैसे कमाने का भी मौका देता है। जी हां दोस्तों, अगर आप नहीं जानते कि Explurger App se Paise Kaise Kamaye तो आज का यह ब्लॉग आपके लिए ही है।

Explurger App se Paise Kaise Kamaye

 

आज किस ब्लॉग में हम कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बात करेंगे, जिससे आप समझ पाएंगे कि Explurger App se Paise Kaise Kamaye? साथ ही हम यह भी जानेंगे कि यह ऐप कैसे काम करता है और इसके फायदे क्या है। 

Explurger App क्या है? 

Explurger App एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जो की टिकटोक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ही मिलता जुलता है। इसे 2020 में सोनू सूद द्वारा स्थापित किया गया था। 

इस ऐप में आप एंटरटेनमेंट, एजुकेशन, फैशन, ट्रैवलिंग, इत्यादि से संबंधित अलग-अलग चीजों पर शॉर्ट वीडियो क्रिएट कर सकते हैं और उन्हें शेयर कर सकते हैं।  

Explurger App पर आपको कोई भी Ad देखने को नहीं मिलता है। साथ ही यह एप मुख्य रूप से Indian Audience को बढ़ावा देता है और साथ ही Indian Content को भी बढ़ावा देता है। 

Explurger App Download कैसे करें? 

Explurger App से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Explurger App Download करना होगा। आप प्ले स्टोर के माध्यम से इस ऐप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। या फिर आप नीचे दिए गए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर ओपन करें और Search bar में Explurger टाइप करें। 
  • टाइप करने के बाद आपके सामने App का Logo दिख जाएगा जैसा कि आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं। 
  • यहां पर आपको Install बटन पर क्लिक करना है और ऐप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा और कुछ ही सेकंड में आपके मोबाइल में Explurger App Download हो जाएगा और आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Explurger App से पैसे कैसे कमाए? | Explurger App se Paise Kaise Kamaye

आप कई तरीकों से Explurger App से पैसे कमा सकते हैं। इस प्लेजर ऐप से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में विस्तार पूर्वक समझते हैं। 

  1. रिवार्ड के जरिए Explurger App se Paise Kamaye 

Explurger App के लिए एक रिवॉर्ड प्रोग्राम चलता है, जो यूजर्स को उनके द्वारा किए गए कुछ काम के लिए Points देता है। Users कंटेंट क्रिएट करके दूसरे वीडियो को लाइक और कमेंट करके या फिर ऐप को शेयर करके यह Points प्राप्त कर सकते हैं। 

अब आप जितने ज्यादा Points प्राप्त करते हैं आपका लेवल भी ऊंचा होता जाता है। इस लेवल के साथ आपको रिवार्ड्स मिलते जाते हैं जैसे शॉपिंग वाउच,र प्रीमियम मेंबरशिप, गिफ्ट कार्ड इत्यादि। 

जब आपके पास 5 लाख Points हो जाते हैं या फिर आपका अकाउंट 5 लाख Points वाला बन जाता है तो आप इसके माध्यम से गिफ्ट कार्ड या शॉपिंग कार्ड भी खरीद सकते हैं। 

  1. एफिलिएट मार्केटिंग करके Explurger App से पैसे कमाए 

Explurger App से पैसे कमाने का दूसरा तरीका एफिलिएट मार्केटिंग है। इसके जरिए पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा। 

उनके एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके आप प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक Explurger App के माध्यम से प्रमोट कर सकते हैं। 

ये पढ़े : एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाने के तरीके

तब अगर Explurger App पर कोई भी व्यक्ति आपके लिंक से कोई सामान खरीदना है तो इसके लिए आपको कमीशन प्राप्त होगा। 

  1. स्पॉन्सरशिप के माध्यम से Explurger App पर पैसे कमाए 

अगर आप एक लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर हैं और आपकी अच्छे मात्रा में Followers है तो आप स्पॉन्सरशिप के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको सबसे पहले एक स्पॉन्सर ढूंढना होगा और उसके ब्रांड को प्रमोट करना होगा। तो अगर आपके ज्यादा फॉलोअर्स होते हैं तो प्रमोशन अच्छा होता है और इसके लिए स्पॉन्सर आपको अच्छी कीमत भी प्रदान करता है। 

  1. अपने ब्लॉग या यूट्यूब पर ट्रैफिक बढ़कर पैसे कमाए 

आप Explurger App से अपने ब्लॉग वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं। तो अगर आपका कोई ब्लॉक चैनल है या फिर आपका कोई वेबसाइट है तो आप उसे अपने Explurger App Account से प्रमोट कर सकते हैं। 

और जैसे ही आप प्रमोट करेंगे तो उसे वीडियो को देखकर आपकी वेबसाइट या यूट्यूब पर भी ट्रैफिक बढ़ेगा। 

अब जितना ही ज्यादा आपकी वेबसाइट या यूट्यूब पर ट्रैफिक होता है उतना ही अच्छा आपको पैसा भी प्राप्त हो पता है। 

  1. प्रोडक्ट सेलिंग के माध्यम से पैसे कमाए 

तो अगर आप किसी प्रकार का ऑनलाइन बिजनेस करते हैं या फिर आपका अपना खुद का कोई बिजनेस है तो आप Explurger App का उपयोग करके अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं। 

आप अपने प्रोडक्ट के लिए वीडियो बना सकते हैं और लोगों को उन्हें खरीदने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं। तो अब जिन्हें भी आपके प्रोडक्ट की जरूरत होगी वह तुरंत ही आपको ऑर्डर दे सकेंगे और इससे आपका व्यवसाय बढ़ेगा। 

Explurger App के फायदे क्या है? | Explurger App ke fayde in Hindi

एक प्लेजर अप का उपयोग करने के कई लाभ हो सकते हैं जैसे – 

कमाई के अवसर: जैसा कि हमने ऊपर चर्चा की है, Explurger ऐप कई तरीके प्रदान करता है जिससे आप कंटेंट क्रिएशन के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं।

India मे कंटैंट को बढ़ावा मिलना: App मुख्य रूप से Indian Audience को लक्षित करता है, इसलिए यदि आप indian Content बनाते हैं तो आपको यहां एक बड़ा audience मिल सकता है।

Ad Free अनुभव: Explurger App अभी Ad Free है, जो Users के लिए एक बेहतर अनुभव प्रदान करता है.

नया प्लेटफॉर्म: Explurger एक नया प्लेटफॉर्म है, इसलिए यहां शुरुआत करने का एक अच्छा मौका है जब तक कि Competition बहुत अधिक न हो जाए.

Explurger App का उपयोग कैसे करें? | Explurger App kaise use kare

सबसे पहले हम आपको बता दें कि Explurger App इंस्टाग्राम सोशल मीडिया अप की तरह ही काम करता है। आपको सबसे पहले Explurger App Download करके अपना एक अकाउंट बनाना होगा। 

अकाउंट बनाने के बाद आप इस पर वीडियो बनाकर पोस्ट करना शुरू कर सकते हैं। इस ऐप में आपको Text, Filter, Music और कुछ दूसरे इफेक्ट्स जोड़ने के भी ऑप्शन मिलते हैं, जिसका उपयोग करके आप अपनी वीडियो को और भी बेहतर बना सकते हैं। 

वीडियो बनाने के बाद जब आप वीडियो को पोस्ट कर रहे हो तो उसमें कुछ Caption और Hashtags# लिखकर पोस्ट करें। ताकि आपका वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे और ज्यादा से ज्यादा लोग आपके वीडियो को लाइक कमेंट और शेयर कर सकें। 

तो आप कंटेंट क्रिएट करने के लिए Explurger App का उपयोग कर सकते हैं। 

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना की Explurger App se Paise Kaise Kamaye। उम्मीद है इस लेख में दिये गए तरीके आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे। और आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके कुछ पैसे कमा सकेंगे। 

यदि आप Explurger ऐप पर पैसा कमाने की कोशिश करने में रुचि रखते हैं, तो ऐप डाउनलोड करें, एक प्रोफ़ाइल बनाएं, और high quality वाली सामग्री बनाना शुरू करें. 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *