Dream11 se paise kaise kamaye

Dream11 एक फेंटेसी एप है, जिससे आज के समय में लोग रोजाना के 1000 से लेकर 10000 तक आसानी से कमा रहे हैं। अगर आप भी ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमाने के बारे में खोज रहे हैं, तो dream11 एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि आज के लेख में हम आपको बताएँगे की Dream11 se paise kaise kamaye.

Dream11 se paise kaise kamaye

Dream11 ऐप में आपको कई प्रकार के खेल मिल जाते हैं, जैसे Cricket, Tennis ball, Hockey इत्यादि।

मगर उससे पहले मैं आपको बता दूं की dream11 से पैसे कमाने के लिए आपको उस खेल के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए, अगर आप बिना जानकारी के dream11 पे पैसा लगाते हैं तो वह एक प्रकार का जुआ मन जायेगा।

तो बेहतर है की आप पहले उस खेल की अच्छी जानकारी प्राप्त कर ले, उसके बाद ही Dream11 से पैसे कमाने के बारे में सोचें।

जिससे आप खेल की जानकारी का इस्तेमाल करके अपने लिए एक बेहतर टीम बनाएं, जिससे कि वह टीम अच्छी रैंकिंग प्राप्त करके विजेता बन सके और पैसे कमा सके।

Dream11 एक फेंटेसी एप्लीकेशन या फिर प्लेटफार्म है, जहां पर लोग अपनी खेल की नॉलेज का इस्तेमाल करके अच्छे पैसे कमाते हैं।

इसमें आपको अपने लिए एक टीम तैयार करनी होती है, इसी तरह सभी लोग टीम तयार करते हैं और फिर खेल के बाद जिसकी भी टीम विजेता होती है वो पैसे जीत जाता है।

Dream11 में आपको टीम बनाने के बाद कांटेस्ट ज्वाइन करना होता है , Application में अलग अलग प्राइस के कांटेस्ट होते हैं, आप अपने अकॉर्डिंग उनमे से किसी को भी ज्वाइन कर सकते हैं, then उसके बाद खेल चालु होते ही आपकी टीम की परफॉरमेंस Dream11 एप पर देख सकते हैं उसकी रैंकिंग के साथ।

Dream11 से पैसे कमाने का मुख्य तरीका है, कांटेस्ट खेल कर। कांटेस्ट मतलब एक group जिसमे आप और आपकी तरह कही लोग १ अमाउंट से उसमे अपनी team बनाकर ज्वाइन करोगे। जिसमे आपको जितने पर १ फिक्स अमाउंट विजेता के तौर पर मिलेगा।

Dream11 में अपनी टीम बनाकर, और जब वह टीम खेल में अच्छे रैंक प्राप्त करती है, तो उसकी रैंकिंग के हिसाब से उस टीम को पैसे मिलते हैं

मुख्य तौर पर dream11 पर क्रिकेट,हॉकी, टेनिस बॉल और इसी तरीके के सभी Sports के कंपटीशन होते हैं।

मगर हम एक उदहारण से समझे तो क्रिकेट में जैसे की 11 प्लेयर होतेहैं तो हमको dream11 पर उन दोनों टीम 11 प्लस 11 22 में से, अपनी 11 प्लेयर्स की एक टीम बनानीहोती है

और जब वह टीम अच्छी रैंकिंग प्राप्त करती है तो विजेता घोषित कर दी जाती है।

और फिर विजेता टीम को उसके कांटेस्ट का winning प्राइज उसके मिलता है। फिर वो उस Amount को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकता है।

  • एक टीम में कुल 11 खिलाड़ी होते हैं।
  • आपके पास 100 क्रेडिट होते हैं, जिनके अंदर आपको अपनी टीम बनानी होती है।
  • प्रत्येक खिलाडी को आप उनके पॉइंट्स के हिसाब से अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं।
  • टीम में विकेटकीपर (WK), बल्लेबाज (BAT), ऑलराउंडर (AR), और गेंदबाज (BOWL) शामिल होते हैं। प्रत्येक कैटेगरी के खिलाड़ियों की संख्या इस प्रकार होती है
    1-4 विकेटकीपर
    3-6 बल्लेबाज
    1-4 ऑलराउंडर
    3-6 गेंदबाज

मुख्य तौर पर पॉइंट्स 3 तरीकों से मिलते हैं, Batting, Bowling एंड Fielding.

बल्लेबाजी (Batting)

1 रन – 0.5 पॉइंट्स

1 बाउंड्री (4 रन) – 1 पॉइंट

1 छक्का (6 रन) – 2 पॉइंट्स

1 अर्धशतक (50 रन) – 8 पॉइंट्स

1 शतक (100 रन) – 16 पॉइंट्स

गेंदबाजी (Bowling)

1 विकेट – 10 पॉइंट्स (रन आउट के लिए नहीं)

1 मैडेन ओवर (केवल ODI और T20I) – 4 पॉइंट्स

4 विकेट इनिंग – 8 पॉइंट्स

5 विकेट इनिंग – 16 पॉइंट्स

(Fielding)

1 कैच – 4 पॉइंट्स

कैच के लिए थ्रो (जिसके कारण रन आउट हो) – 6 पॉइंट्स (थ्रो करने वाले को)

स्टंपिंग/रन आउट (डायरेक्ट हिट) – 6 पॉइंट्स

Note – आपकी टीम के कैप्टन को उसके कुल पॉइंट्स का दो गुना और वाइस कैप्टन को उसके कुल पॉइंट्स का डेढ़ गुना मिलेगा।

यहाँ हमने अपने अनुभव के हिसाब से कुछ पॉइंट्स निकाले हैं जिसकी मदद से आपके dream 11 से पैसे कमाने के chances बढ़ जायेंगे।

  • खिलाड़ी के फॉर्म और पिछली परफॉर्मेंस पर ध्यान दें।
  • पिच और मौसम की जानकारी प्राप्त करें।
  • टीम में बैलेंस बनाए रखें – सभी स्टार खिलाड़ी न लें, कुछ अच्छे ऑलराउंडर और गेंदबाज भी चुनें।
  • कैप्टन और वाइस कैप्टन का चुनाव समझदारी से करें क्योंकि उनके पॉइंट्स डबल होते हैं।

आज के आर्टिकल में हमने Dream11 क्या है, Dream11 se paise kaise kamaye, तथा dream11 पर हम टीम कैसे बना सकते हैं इन सभी topic को अच्छे से देखा, अगर आपको अभी भी किसी प्रकार की कोई भी शंका है तो आप हमे निचे कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *