Data Entry से पैसे कैसे कमाए

Data Entry से पैसे कैसे कमाए : नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी घर बैठे डाटा एंट्री का काम करना जानते है और डाटा एंट्री से पैसे कैसे कमाए ऐसा जानना चाहते है, तो आप बिलकुल सही लेख पर है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से यह सिखाएंगे के आप किस प्रकार घर से ही डाटा एंट्री के काम करके आसानी से पैसे कमा सकते है। डाटा एंट्री के काम से सम्बंधित पूरी जानकारी पाने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।  

डाटा एंट्री क्या है ? 

डाटा एंट्री वह काम है जिसमे आपको फिजिकल डाटा या फिर इमेज में दिए गए डाटा को कंप्यूटर में टाइप करके स्टोर करना होता है। आसान शब्दों में बताये तो आपको कुछ पेज या बिल के डाटा को कंप्यूटर में टाइप करके डिजिटल फॉर्म में कन्वर्ट करना होता है या फिर आपको इमेज की फॉर्म में दिए गए डाटा को टाइप करके सेव करना होता है।  

डाटा एंट्री के काम में आपको कोई दिमाग लगाने की जरुरत नहीं होती, इसमें आपको जैसा जैसा दीखता है वैसा ही आपको टाइप करके कंप्यूटर में डिजिटल फॉर्म में सेव करके देना होता है।  

डाटा एंट्री काम के प्रकार  

डाटा एंट्री कई प्रकार से की जाती है, अलग अलग तरीके से दिखने वाले डाटा को सेव करना होता है। हम आपको कुछ डाटा एंट्री के प्रकारों के बारे में अवगत कराने जा रहे है। इन सभी प्रकारों में से यह आपकी पसंद है के आप किस प्रकार का डाटा एंट्री का काम अच्छे से कर पाएंगे और ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा पाएंगे। आइये जानते है डाटा एंट्री के प्रकारो के बारे में

ऑनलाइन सर्वे डाटा एंट्री  

ऑनलाइन सर्वे डाटा एंट्री के काम में आपको कुछ सर्वे का डाटा दिया जाता है, उस डाटा को आपको अलग अलग करके अच्छे से ढंग से टाइप करके सेव करना होता है। यह डाटा आपको पेपर की फॉर्म में या फिर इमेज की फॉर्म में भी दिया जा सकता है।  

इस डाटा को आपको बताये गए क्रम में लगा कर सेव करना होता है।  

कॅप्टचा डाटा एंट्री  

कॅप्टचा डाटा एंट्री के काम में आपको कॅप्टचा को सोल्वे करने के पैसे दिए जाते है। कॅप्टचा में दिए गए नंबर व अल्फाबेट को आपको दिए गए कॉलम में भरना होता है और फिर उसके बाद सबमिट करना होता है। ऐसे करके आप जितने भी कॅप्टचा सॉल्वर करते है इसके आपको पैसे दिए जाते है।  

कॅप्टचा सोल्व करना एक बहुत ही आसान काम है और आये दिन हम नयी नयी वेबसाइट पर कैप्चा सोल्वे करते है . कॅप्टचा सोल्वे करने के काम में आपको बिलकुल दिमाग नहीं लगाना होता है और आप आसानी से पैसे कमा लेते है।  

फॉर्म फिल डाटा एंट्री  

फॉर्म फिल डाटा एंट्री के काम में आपको कुछ लोगो का डाटा दिया जाता है।  यह डाटा एकत्रित फॉर्म में होता है। इस डाटा को आपको अलग अलग फॉर्म में पर्याप्त कॉलम में फिल करना होता है। यह काम भी बेहद आसान काम होता है और आपको इसको करके भी आसानी से अच्छे पैसे कमा सकते है।  

ऑडियो टू टेक्स्ट डाटा एंट्री  

ऑडियो टू टेक्स्ट डाटा एंट्री के काम में आपको ऑडियो फाइल दी जाती है , जिसे की आपको टाइप करके डिजिटल फॉर्म में सेव करके देना होता है। यह काम भी बिलकुल आसान होता है।  इसमें आपको दी गई ऑडियो को ध्यान से सुनना बहुत जरुरी होता है, नहीं तो आपके गलती करने की संभावना बढ़ जाती है।  

डाटा एंट्री का काम कहाँ करे  

डाटा एंट्री का काम आप ऑनलाइन और  ऑफलाइन दोनों जगह कर सकते है। लेकिन आपको एक बात का सख्त ध्यान रखना है की आपको काम करने के कोई भी पैसे या किसी भी प्रकार की कोई फीस जमा नहीं करनी है। अगर आपको कोई भी काम करने के लिए फीस मानता है,  तो आप सावधान हो जाइये क्युकी आपके साथ फ्रॉड हो सकता है।  

डाटा एंट्री का काम ऑफलाइन करने के लिए आप Naukri.com, Indeed.com और गूगल पर भी डाटा एंट्री जॉब सर्च कर सकते है। यहाँ पर आपके शिक्षा और अनुभव के मुताबिक अपने लिए सही जॉब ढूंढे और और उस पर अप्लाई करे।  

डाटा एंट्री का काम आप बिना पैसे दिए ऑनलाइन भी कर सकते है। इसके लिए आप प्रसिद्ध फ्रीलांसिंग साइट्स की सहायता ले सकते है। आप Fiverr, upwork or freelancer जैसी बड़ी साइट्स पर जा कर डाटा एंट्री का काम ढूंढ सकते है।  

डाटा एंट्री काम कैसे करे ? 

डाटा एंट्री का काम घर से करने के लिए आपके पास एक कंप्यूटर या लैपटॉप होना अनिवार्य है। इसके साथ आपके पास एक इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए, अगर आपके पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं ही तो आप अपने फ़ोन के इंटरनेट का भी प्रयोग कर सकते है।  

इसके बाद आपको टाइपिंग करनी आनी चाहिए, अगर आपको टाइपिंग करनी नहीं आएगी तो आप एक एक अल्फाबेट धुंध कर टाइप करेंगे, जिसमे आपको बहुत ज्यादा टाइम लगे जाइए।  

इसी के साथ आपको ऑफिस के सभी सॉफ्टवेयर पर काम करना आना चाहिए। आपको माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में डॉक्यूमेंट बनाना और उसके सभी फीचर्स के बारे में पता होना चाहिए।

आपको मिक्रॉफ्ट एक्सेल और माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट पर भी काम करना आना चाहिए। आपको एक्सेल के फार्मूला और चार्ट भी बनाने आये चाहिए। इसी के साथ आपको टैली पर काम करने के लिए भी दिया जा सकता है, तो आपके पास इससे सम्बंधित जानकारी और इस सॉफ्टवेयर पर काम करना भी आना चाहिए।  

बाकि कॅप्टचा फिलिंग और सर्वे का काम तो अधिकतर आपको ऑनलाइन वेबसाइट पर ही करना होता है तो इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर में किसी प्रकार का कोई सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने की कोई जरुरत नहीं है।  

निष्कर्ष  

आशा करते है आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख “ डाटा एंट्री से पैसे कैसे कमाए “ पसंद आया होगा और आपको कुछ नया सिखने को मिला होगा। साथ ही हमारे द्वारा बताये गए डाटा एंट्री के तरीको के बारे में भी आपको समझ आया होगा। अगर आपको किसी भी तरीके को समझने में कोई परेशानी आ रही है तो आप हमें निचे कोम्मेक्ट करके बता सकते है। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे।  

साथ ही इस लेख को अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे जिससे की वह भी डाटा एंट्री करके पैसा कमाने के तरीको के बारे में जान सके।  

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *