Content Writing से पैसे कैसे कमायें: दोस्तों इस Article में हम आपको Content Writing का मतलब, फायदे, तरीके और संसाधनों के बारे में बताने वाले है। आप आज जानेंगे कि कैसे व्यक्ति अपनी रुचि और जानकारी का इस्तेमाल करके Article Writing के ज़रिए घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
आज के समय में Content Writing के काम को एक बेहतरीन career विकल्प के रूप में देखा जा सकता है।वर्तमान समय में लोग इंटरनेट का प्रयोग करके अलग-अलग तरीको से पैसे कमा सकते है,
जिनमे से Content Writing भी एक माध्यम है। इंटरनेट के इस्तेमाल से लोग अपनी रुचि के हिसाब से काम चुन करके अपना career सेट कर चुके हैं।
इस तरह जिन लोगों को लिखना पसंद है वह लोग Content Writing करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
Content Writing के काम को हर कोई कर सकता है चाहे वो Student हो या फिर Housewife क्योंकि इस कम को करने के लिए व्यक्ति को किसी भी Educational Qualification की ज़रूरत नहीं होती है।
इस काम के लिए सिर्फ नॉलेज और लिखने की skills की ही आवश्यकता होती है। जिन लोगों के पास नॉलेज है, वह लोग आसानी से Content Writing का काम कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है।
Content Writing क्या है?
आज के समय में इंटरनेट पर जो भी Social Media Platforms मौजूद हैं उन में अलग अलग चीजों के बारे में लिख कर और उनके बारे में जानकारी देने को Content Writing कहते है। यह कार्य करने के लिए व्यक्ति को अलग अलग फ़ील्ड्स के बारे में जानकारी तथा इंटरनेट का अच्छे से इस्तेमाल करना आना चाहिए।
अगर आसान शब्दों में बात की जाये तो किसी भी फील्ड से जुड़ी जानकारी को अपने शब्दों में विभिन्न लोगों तक लिखित भाषा में पहुँचने को Content Writing करना कहते है। यह एक बहुत ही आसान कार्य है और कोई भी व्यक्ति घर बैठे यह कर सकता है।
Content Writing से पैसे कैसे कमायें ?
दोस्तों Content Writing के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आप निम्नलिखित तरीको का इस्तेमाल कर सकते है ~
यदि किसी व्यक्ति को Content Writing करना पसंद है तो वह Freelancing के माध्यम से अपने ख़रीदार के लिए Content लिख कर पैसे कमा सकता है। यह कार्य करने के लिए इसके व्यक्ति को Fiverr या Up work जैसे Platforms को अपने मोबाइल या लैपटॉप में डाउनलोड करना पड़ेगा। इन Apps पर अपना अकाउंट बनाना होगा। इनके अलावा भी इंटरनेट पर ऐसे कई Freelancing वेबसाइट मौजूद है।
अकाउंट बनाते समय व्यक्ति को इस फ़ील्ड में अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताना होगा साथ ही में अपने द्वारा लिखे गये कुछ आर्टिकल को Post करना होगा। इसकी मदद से Customer को आपकी Skill के बारे में पता चल सकेगा। इसके बाद जब Customer आपकी प्रोफाइल देखेगा और उसको पसंद आयेगा तब वो आपको Contact करेगा। आप Content लिखने के लिये उनसे पैसे ले सकते है।
- अपनी वेबसाइट/ब्लॉग बना कर:
अगर किसी व्यक्ति को किसी फील्ड में काफ़ी अच्छी जानकारी है तो वह उस Field के जुड़ी अपनी एक वेबसाइट बना सकता हैं और उस वेबसाइट पर Content Writing करके लोगों से जानकारी शेयर कर सकता हैं। ब्लॉगर एक फ्री प्लेटफार्म है जिसपे आप फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं और इसके लिए आपको पैसे देने की भी जरूरत नहीं होती है।
जब व्यक्ति के ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाता है तब उसको अपने ब्लॉग पर Adsense का Approval लेना होता है जिसके बाद वह अपनी कमाई करना शुरू कर सकता हैं। बहुत सारे लोगों का यह सवाल होता है कि क्या हम मोबाइल का इस्तेमाल कर के ब्लॉग बना सकते हैं, तो हम बता देते है कि जी हां, व्यक्ति अपने मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल कर के ब्लॉग बनाकर Content Writing कर सकता है।
- News Company में काम करके:
जैसा की हम सभी जानते हैं किसी भी News कंपनी में Content Writing करने वाले बहुत सारे वर्कर्स मौजूद होते हैं जो अपने ज्ञान के अनुसार अपना Content Writing का काम करते हैं।
इस तरह से ही आप भी अपने Field के हिसाब से न्यूज़ Company में काम कर सकते हैं और महीने के हिसाब से Part Time सैलरी प्राप्त कर सकते हैं।
लेकिन यह बात ध्यान में रखने वाली है की आपको News कंपनी में काम करने के लिए Professional और High Quality Knowledge Writing करने की ज़रूरत होती है। यदि किसी व्यक्ति के लिखने का तरीक़ा इंफॉर्मेटिव और स्पष्ट है तो वह व्यक्ति आसानी से किसी भी न्यूज़ कंपनी में काम कर सकता हैं।
- अपना Course बना कर:
जिन लोगों को Content Writing करना पसंद है वह लोग अपना Content Writing का एक कोर्स बना सकते हैं।इसी प्रकार अगर किसी व्यक्ति को किसी भी फील्ड की Knowledge ही यो वह उस फील्ड में Success कैसे पाना पा सकते है, इसके ऊपर एक कोर्स बना सकता हैं।
Course बनाने के बाद व्यक्ति अपना कोर्स सोशल मीडिया के ज़रिए बेचकर अच्छे पैसे कमा सकता हैं।ऑनलाइन कोर्स को बेचने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे ऑनलाइन Shopping Platforms मौजूद है जैसे की Amazon, Flipkart आदि।
- Quora की मदद से
अभी के समय में Quora एक बहुत ही पॉपुलर वेबसाइट बन चुकी है। इसमें हर इंसान अपनी किसी भी जानकारी को साझा कर सकता है। आप लोग भी Quora के माध्यम से अपनी जानकारी को लोगों तक पहुँचा सकते है। यह करने के लिए आपको सबसे पहले Quora पर अपना अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाने के लिए व्यक्ति को एक भी रुपये Invest करने की जरूरत नहीं होती है।
जब आप Quora पर अपना अकाउंट बना लेंगे तब आप अपने जानकारी की Category के हिसाब से सवालों के जवाब देकर अपने अकाउंट में लोगों को Followers के रूप में जोड़ सकते है।
इसके बाद आप Quora Partner Program को Join कर के हर महीने का अच्छा Revenue कमा सकते हैं।
एक अच्छा Content Writer कैसे बने ?
एक अच्छा Content Writer बनने के लिए आपको कुछ चीजे करनी होती है जैसी की –
- सबसे पहले अपने पसंद की Niche को चुनना होगा जिसमें आपको सबसे ज्यादा इंटरेस्ट हो ।
- Content Writing करते समय Grammar, Spelling आदि को बारीकी से ध्यान रखना बहुत ज़रूरी होता है। आपको राइटिंग करना अच्छे से सीखना होगा ताकि कस्टमर को आपके द्वारा दी गई जानकारी अच्छे से समझ में आ सके।
- व्यक्ति को यह भी जानना जरूरी है कि ऑडियंस किस प्रकार के कंटेंट को पढ़ना ज्यादा पढ़ना पसंद करती हैं।
- एक Writer को कम से कम दो भाषाओं के बारे के ज्ञान होना ज़रूरी होता है। इस से यूजर को जानकारी अच्छे से समझ में आती है।
निष्कर्ष
दोस्तों ऊपर दिये लेख में हमने आपको Content Writing से पैसे कमाने के कई सारी तरीक़े बताये है। यदि आप भी इसकी मदद से पैसे कमाना चाहते है तो हमारा यह लेख पूरा ज़रूर पढ़े। घर बैठे पैसे कमाने के लिए Content Writing एक बहुत ही अच्छा तरीक़ा है। यदि आपको हमारा लेख पसंद आया हो टी Like ज़रूर करे। धन्यवाद।