आज के समय ऑनलाइन पैसे कमाने की लिस्ट में Affiliate marketing टॉप के तरीकों में आता है,
तभी हम आज आपके लिए Affiliate marketing क्या है, एफिलिएट मार्केटिंग कैसे सीखें, तथा Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए की सभी जानकारी देंगे।
अगर आप भी Affiliate Marketing करके लाखों रुपये कमाना चाहते हैं तो आप पूरे लेख को पढ़ सकते हैं।
अभी के समय काफी लोग सर इंटरनेट और एक डिवाइस की मदद से लाखों रुपये कमा रहे हैं,
अगर आप भी उन लोगो की तरह लाखों रुपये कमाना चाहते हैं तो आपको केवल निचे दिए गए तरीकों पर फोकस करना होगा और Consistency के साथ काम करना होगा जिसके बाद आप अच्छे पैसे बनाना शुरू कर देंगे।
Affiliate marketing क्या है ?
अगर आप ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं, या फिर कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में तो पता ही होगा।
अगर आपको Affiliate Marketing की कोई जानकारी नहीं है तो, हम बता देंगे।
Affiliate Marketing मतलब किसी भी व्यक्ति या फिर किसी company के प्रोडक्ट या services को अपनी Skills से sell करने को ही एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं,
जिसमे वो Company या फिर वो व्यक्ति आपको हर एक सेल पे कुछ कमीशन देता है।
Affiliate marketing कैसे शुरू करें ?
आपको एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिया सबसे पहले एक प्लेटफार्म चुनना पड़ेगा जहाँ पे आप किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट कर सकते हो,
जैसे की Blogging, YouTube या फिर Social Media इसके अलावा भी और तरीके हैं एफिलिएट मार्केटिंग करने के, मगर ये ३ तरीके सभी तरीकों में मुखिये तरीकें हैं।
प्लेटफार्म का चयन करने के बाद में आपको अपने प्लेटफार्म पर ऑडियंस को बिल्ड करना होगा ।
Affiliate marketing कहाँ पे करें ? तथा Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए
Affiliate marketing करने के लिए अभी काफी methods तथा प्लेटफार्म आ चुकें हैं, मगर आज हम उन ३ मुख्य तरीकों की बात करेंगे जिसके जरिये ज्यादातर लोग इंटरनेट से पैसे कमाते हैं एफिलिएट मार्केटिंग करके।
तो अगर आप भी इन प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कामना चाहते हैं तो आप सभी तरीकों को बारीकी से पढ़ सकते हैं।
YouTube से Affiliate marketing करके पैसे कमाए
आज के टाइम यूट्यूब ऑनलाइन पैसे कमाने की लिस्ट में सबसे ऊपर आता है, अगर ये कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा।
अभी काफी लोग यूट्यूब की मदद से महीने का लाखों रूपए आसानी से कमा रहे हैं Adsense के जरिये।
वही वो लोग Adsense भी ज्यादा Affiliate Marketing से कमा लेते हैं,
बस उनको अपने फील्ड का कोई प्रोडक्ट या फिर सर्विस को प्रमोट करना होता है उसके बाद जो भी लोग उस दिए गए Link के जरिये वो प्रोडक्ट लेंगे तो उन youtuber’s को कुछ न कुछ commission मिलता है।
जैसे बहुत से Youtuber’s उनके द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले tools camera और mic का Link description में देकर Buy करने को बोलते हैं।
Blogging करके एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए
Blogging भी इंटरनेट से पैसे कमाने का काफी अच्छा Source ऑफ़ इनकम है, आज के समय में लोगो नै ब्लॉग्गिंग को अच्छा खाशा Career बना रखा है।
तो अगर आप भी एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना चाहते हैं तो ब्लॉग एक अच्छा Method बन सकता है आपके लिए।
सबसे पहले आपको एक ब्लॉग बनाना होगा उस पर अपने टॉपिक के according Articles Publish करके उस ब्लॉग को Grow करना होगा जैसे ही आपके ब्लॉग पर कुछ ट्रैफिक आने लगता है।
उसके बाद,
आप अपने ब्लॉग के टॉपिक के अकॉर्डिंग एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं, थें उस प्रोडक्ट या फिर सर्विस को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं।
Social Media से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए
सोशल मीडिया इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीकों में अभी के समय काफी तेज़ी से ग्रो कर रहा है, अभी के time लोग सोशल मीडिया influencer बनकर लाखों रूपए से लेकर करोड़ो रुपये तक कमा रहे हैं।
जिसमे से सभी में सबसे ज्यादा Instagram, Snapchat तथा Facebook का इस्तेमाल करके लोग पैसे कमा रहे हैं,
आपको इसमें एफिलिएट मार्केटिंग के लिए वीडियो फॉर्म में Product या फिर Service को प्रमोट करना होगा, जैसे आप किसी प्रोडक्ट जैसे आपने वीडियो में देखा होगा काफी सारे लोग Mamaearth के प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं।
उसी तरीके से आप और भी कई प्रोडक्ट या फिर services का एफिलिएट ज्वाइन करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
Best Affiliate programs
अगर हम Best एफिलिएट प्रोग्राम्स की बात करें तो उनमे Amazon एफिलिएट, कमीशन जंक्शन को हम शामिल कर सकते हैं। उसके अलावा भी आज के समय में काफी प्रकार के एफिलिएट प्रोग्राम उपलब्ध हैं, जिनको आप ज्वाइन करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
- Amazon Affiliate
- Commision Junction
- Clickbank
- Hosting Company
ये कुछ बेस्ट एफिलिएट Programs हैं, इसके अलावा भी Market में कई सारे एफिलिएट प्रोग्राम available हैं आप अपने हिसाब से उनको ज्वाइन कर सकते हैं।
Affiliate marketing के लिए बेस्ट प्रोडक्ट कैसे चुने ?
Affiliate मार्केटिंग के लिए बेस्ट प्रोडक्ट को कैसे चुनने इससे पहले आपको ये बात ध्यान में राखी होगी की आप ज्यादा कमीशन के लिए कोई भी गलत प्रोडक्ट या फिर सर्विस को प्रमोट न करें।
आज के समय में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो अपने कमीशन के लिए लोगो को कुछ भी प्रमोट कर रहे हैं और फिर बाद में वही लोग उस यूटूबेर या फिर ब्लॉगर जिसने वो प्रोडक्ट प्रमोट किया है उसकी बातों पर भरोषा नहीं करता।
तो आपको आपकी Commission से पहले उस प्रोडक्ट को देखना होगा उसको जांचना होगा तथा इस्तेमाल करने के बाद उस प्रोडक्ट का सही रिव्यु देकर ही लोगो को प्रोमोट करें।
जिससे लोगों का आपके ऊपर भरोषा भडेगा और लोग आपके साथ ज्यादा से ज्यादा कनेक्ट होंगे
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए इस विषय के बार में जानकारी दी है, अगर आप भी एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के तरीकों को खोज रहे थे तो आप इस लेख को पूरा पढ़ सकते हैं।
अगर आपको इसके अलावा इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीकों के बारे मई जानकारी चाइये तो आप हमारे द्वारा लिखे गए अलग अलग Article को पढ़ सकते हैं।
I want to know
you can read the Full Article