सबसे पहले तो में बहुत धन्यवाद करना चाहूंगा की आप हमारे ब्लॉग पर आये और हमरा द्वारा लिखे गए लेख को पढ़ा, सभी लेख को पढ़ने के बाद आपको ये तो पता चल ही गया होगा की हमने इस ब्लॉग को क्यों बनाया है।
चलिए हम सभी जानकारी को विस्तार में जान लेते हैं, हमारे इस ब्लॉग को बनाने का Reason है, Online तथा Offline से पैसे कमाने के सभी सही तरीको के बारे में बताया है।
वो सभी तरीके ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों में होंगे, मगर हम इस ब्लॉग में ज्यादा फोकस Online paise kaise kamaye पर करेंगे।
तो अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में ढूंढ रहे हैं तो आप हमारे इस ब्लॉग को पढ़ सकते हैं हमने सभी प्रकार के तरीकों के बारे में बात की है।
About Author
मेरा नाम मोहित है और मैं Canyoumakemoney.online का लेखक हूं। मैं दिल्ली का रहने वाला हूं और मैंने अपनी स्कूल की शिक्षा दिल्ली से ही पूरी की है इसके बाद मैंने अपनी कॉलेज की शिक्षा भी दिल्ली यूनिवर्सिटी से साल 2022 में पुरी की है। मैंने B. Com. और उसके बाद MBA की पढ़ाई पूरी की है।
मेरी शुरू से ही रुचि ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीकों के बारे में जानने में रही है। मैंने ऑनलाइन पैसा कमाने के कई तरीकों के बारे में जाना भी है और उनसे पैसे भी कमाए हैं। मैंने कई ऑनलाइन एप्स से अच्छे पैसे कमाए हैं और साथ ही मैंने YouTube, Blogging और Affiliate Marketing करके भी पैसे कमाए हैं।
अभी मैं सभी को अपने इस Blog के द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाने के वह सभी तरीकों के बारे में अपने पाठकों को सिखाने जा रहा हूं। मेरे द्वारा बताए हुए पैसे कमाने के सभी तरीके पहले मैं खुद प्रयास करता हूं, उसके बाद जब उस तरीके से पैसे कमाने में सफल हो जाता हूं, तो मैं उसके बारे में विस्तार से अपने इस Blog के द्वारा लिखकर अपने पाठकों तक पहुंचाता हूँ।
Contact Details
अगर आप को हमसे कोई भी जानकारी या फिर हमारे लिए कोई भी सुझाव हो तो आप हमे निचे दिए गए कांटेक्ट डिटेल्स पे क्लिक कर सकते हैं।
Contact No 8506856408
Mail Id – Nettmamba@gmail.com