Amazon से पैसे कैसे कमाए:- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपने खाली समय में अमेज़न से पैसे कमाने के तरीको के बारे में ढूंढ रहे है, तो आप बिलकुल सही लेख पर आये है। आज हम आपको 2024 में अमेज़न से पैसे कमाने के एक नहीं दो नहीं बल्कि उससे कई अधिक तरीको के बारे में बताएंगे। अगर आप भी सभी तरीको के बारे में जानना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़े।
हम आपको अमेज़न से फ़ोन और लैपटॉप दोनों के द्वारा पैसा कमाने के तरीको के बारे में बताएंगे। आप फ़ोन से खाली समय में अमेज़न 3 से 4 घंटो में 40 हज़ार से 50 हज़ार रुपयों तक आसानी से कमा सकते है।
Amazon क्या है ?
अमेज़न एक बहुत बड़ी कंपनी है जहाँ पर ऑनलाइन सामान बेचा जाता है। अमेज़न दुनिया का सबसे बड़ा Marketplace है। अमेज़न पर आप सभी सामान जैसे की फ़ोन, लैपटॉप, air conditioner, फर्नीचर, पुस्तके, कपड़े, घर और रसोई का सामान और अन्य वस्तु आसानी से खरीद सकते है।
इसी के साथ आप अमेज़न पे के द्वारा बैंक में पैसे भी भेज सकते है और बिजली, पानी का बिल भी भर सकते है।
Amazon से पैसे कैसे कमाए
तो अगर आप भी ढूंढ रहे हैं की Amazon से पैसे कैसे कमाए, तो निचे हमने आपके लिए कुछ तरीके लिखे हैं जिसको पढ़कर आप अमेज़न से पैसे कमाने के अलग अलग तरीकों के बारे में जान जायेंगे।
Amazon Affiliate से पैसे कमाए
अमेज़न एफिलिएट एक अमेज़न कंपनी द्वारा चलाया गया प्रोग्राम है, जिसके द्वारा आप बिना एक भी रुपया लगाए अमेज़न का ही सामान बेच कर पैसा कमा सकते है।
अमेज़न एफिलिएट करने के लिए आपको सबसे पहले अमेज़न एसोसिएट प्रोग्राम के साथ जुड़ना होता है। इस प्रोग्राम से जुड़ने के बाद आपको अपने मन पसंद का सामान के एफिलिएट लिंक कॉपी कर के जहां पर भी आपको ग्राहक दिखे वह पर शेयर करना होता है। अमेज़न एफिलिएट लिंक को आप इंस्टाग्राम पर अपने Followers के साथ शेयर करके, फेसबुक पेज व ग्रुप करके, अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर करके और अपनी वेबसाइट पर शेयर करके पैसा कमा सकते है।
अगर कोई भी आपके दिए हुए लिंक द्वारा सामान खरीदता है तो आपको उसका commission मिलता है। यह कमीशन 0.1% से ले कर 7% तक होता है। commission अलग अलग सामान के लिए अलग अलग होता है।
अमेज़न सेलर बनकर पैसे कमाए
आपको यह जानकर हैरानी होगी के अमेज़न भारत में खुद सभी सामान नहीं बेचता, बल्कि आप जैसे ही आम लोग अमेज़न पर सामान बेचते है।
यदि आप कोई भी सामान अमेज़न पर बेचना चाहते है, तो आप आराम से घर बैठे उसे बेच सकते है। इसके लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं है। आपको सिर्फ अपने सामान को अमेज़न पर लिस्ट करना होगा।
अमेज़न सेलर बनने के लिए आप अमेज़न की वेबसाइट पर जा कर प्रयाप्त जानकारी भर कर अमेज़न सेलर अकाउंट बनाये। सेलर बनने के लिए आपके पास GST नंबर होना आवश्यक है।
सेलर अकाउंट बन जाने के अमेज़न पर जो भी सामान बेचना चाहते है उसे लिस्ट कर दे। जब भी आपका कोई सामान बिकेगा तो अमेज़न उसमे से कुछ कमीशन काट लेगा और बाकि के पैसे आपको बैंक अकाउंट में 7 दिन के अंदर आ जाएंगे।
अमेज़न के पार्सल डिलीवर करके पैसे कमाए
अमेज़न पर रोजाना लाखो लोग सामान आर्डर करते है। ऐसे भी बड़ी बड़ी डिलीवरी कंपनी के डिलीवरी बॉय भी कम पड़ जाते है इसलिए अमेज़न द्वारा अमेज़न फ्लेक्स नामक एक प्रोग्राम चलाया हुआ है। अमेज़न फ्लेक्स द्वारा आप 1 घंटे में 120 से 140 रूपये तक कमा सकते है।
इस प्रोग्राम में आप को किसी प्रकार की डिलीवरी कंपनी को ज्वाइन नहीं करना होता। आपको अमेज़न फ्लेक्स प्रोग्राम को घर बैठे ही ऑनलाइन , पर्याप्त जानकारी भर के ज्वाइन करना होता है। इसके बाद आपको आपके घर के करीबी अमेज़न हब से पार्सल उठा कर लोगो के घर पर डिलीवर करने होते है।
अमेज़न हैंडमेड से पैसे कमाए
अमेज़न हैंडमेड एक अमेज़न द्वारा चलाया गया प्रोग्राम है जिसमे आप हेंडीक्राफ्ट बेच कर अच्छे पैसे कमा सकते है। इस प्रोग्राम के द्वारा आप से हेंडीक्राफ्ट अमेज़न पर अच्छे रेट पर बेच सकते है। अगर आपको कोई कोई हेंडीक्राफ्ट नहीं बनाना आता तो घबराने की कोई जरुरत नहीं है।
भारत में जगह जगह पर अच्छे व सस्ते हेंडीक्राफ्ट आइटम देखने को मिल जाते है। आप इस हेंडीक्राफ्ट आइटम को अमेज़न पर बेचकर भी अच्छे पैसे कमा सकते है।
अमेज़न किंडल से पैसे कमाए
अमेज़न किंडल एक बुक रीडिंग प्लेटफार्म है। इस पर आप कोई भी बुक EBook के फॉर्म में पढ़ सकते है और साथ ही आर्डर करके घर भी माँगा सकते है।
यदि आप कोई लेखक है या आपकी पुस्तक लिखने में कोई रूचि है तो आप अमेज़न किंडल पर अपनी बुक प्रकाशित कर सकते है। अपनी अपने द्वारा लिखी गई कोई भी पुस्तक अमेज़न किंडल पर EBook व फिजिकल बुक दोनों तरीके से बेच सकते है।
अमेज़न किंडल को Kindle Direct Publishing (KDP) के नाम से भी जाना जाता है। जैसे ही आप अमेज़न पर कोई पुस्तक प्रकाशित करेंगे , वह पुस्तक अमेज़न के करोड़ो ग्राहक अमेज़न एप व वेबसाइट पर देख सकेंगे और साथ ही आपकी पुस्तक खरीद भी सकेंगे। जैसे ही कोई आपकी बुक को Ebook या फिजिकल बुक की फॉर्म में खरीदेगा तो उसके पैसे कुछ ही समय में अमेज़न द्वारा आपके बैंक अकाउंट में भेज दिए जायेंगे।
निष्कर्ष
आशा करते है आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख Amazon से पैसे कैसे कमाए अच्छा लगा होगा और आपको अमेज़न से पैसे कमाने के तरीको के बारे में पता चल गया होगा। अमेज़न से पैसे कमाने का कोनसा तरीका आपको सबसे अच्छा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताये, साथ ही इस लेख को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।
अगर आपको किसी भी तरह से अमेज़न से पैसे कमाने के तरीके में दिक्कत आ रही है तो भी आप हमे कमेंट करके जरूर बताये , हम आपकी समस्या सुलझाने का पूरा प्रयास करेंगे।
यह लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद , मिलते है किसी नए लेख में पैसे कमाने के किसी नए तरीके के साथ।