Richind से पैसे कैसे कमाए | Richind se paise kaise kamaye ?

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे एक और नए लेख में इस लेख में हम आपको बताएंगे के आप किस प्रकार Richind से पैसे कमा सकते है। साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे के Richind क्या है और किस प्रकार आप इसका प्रयोग करके ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते है। सभी जानकारी पाने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

Richind क्या है

Richind ek E-लर्निंग प्लेटफार्म है। इस के द्वारा आप कोई भी कोर्स खरीद कर घर से ही पढ़ सकते है। कोर्स के सभी लेक्चर आपको वीडियो फॉर्म में दिए जाते है। सभी कोर्स के वीडियो को आप घर बैठे अपने फ़ोन और लैपटॉप में देख कर सीख सकते है। इसी प्रकार का एक और प्लेटफार्म है Maxvidya, जिसके बारे में हमने आपको पहले ही बता रखा है की आप Maxvidya से पैसे कैसे कमा सकते है।

रिचिंड पर आप Instagram Growth Mastery Course, Canva Mastery Course, VIdeo Editing Course, Youtube Mastery Course, Google Adsense Course, Facebook Ads Course, Digital MArketing Course और भी कई अच्छे अच्छे कोर्स कर सकते है ।  

इसी के साथ आप रिचिंड के कोर्स को पैकेज के तौर पर भी खरीद सकते है, जिससे आपको यह कई कोर्सेज सस्ते में मिल जाएंगे। 

Richind से पैसे कैसे कमाए  

आइये जानते है के आप सभी किस प्रकार रिचिंड का प्रयोग करके आसानी से 40,000 से 50,000 रूपये कमा सकते है। रिचिंड से आप सभी 2 प्रकार से पैसे कमा सकते है।

रिचिंड से पैसे कमाने का पहला तरीका है के आप रिचिंड के द्वारा दिए जाने वाले कोर्स ख़रीदे और उस कोर्स से स्किल सीख कर, उस स्किल से सम्बंधित कोई नौकरी करे। इसके अलावा आप कोर्स से स्किल सीखने के बाद आप फ्रीलांसर के तौर पर भी काम कर सकते है।  

इसके आलावा आप बिना कोर्स किये भी रिचिंड से पैसे कमा सकते है। रिचिंड से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है एफिलिएट करके। आप रिचिंड पर एफिलिएट करके भी अच्छे पैसे कमा सकते है।

रिचिंड एफिलिएट से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले रिचिंड से कोई भी एक कोर्स खरीदना होता है। कोर्स खरीदने के बाद आपको आपके डैशबोर्ड में एफिलिएट का एक ऑप्शन दिखाई देगा।

यहाँ से आप अपना एफिलिएट लिंक कॉपी कर सकते है। एफिलिएट में आपको कोई ज्यादा काम नहीं करना होता है, आपको सिर्फ कोर्स का लिंक शेयर करना होता है।

आपके शेयर किये हुए लिंक से जब भी कोई कोर्स खरीदता है तो आपको इसके कमीशन के रूप में कुछ पैसे दिए जाते है। इसी के साथ आपको एक रेफरल कोड भी दिया जाता है, अगर कोई आपके लिंक से ज्वाइन नहीं करना चाहता तो आप उसको कह सकते है की में एक रेफरल कोड दे रहा हूं, इसके रेफेरल कोड के सेक्शन में दाल देना। इस प्रकार भी कोर्स परचेस करवाने पर आपको एफिलिएट जितना ही कमीशन मिलेगा।

रिचिंड पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म इसलिए है क्युकी यहाँ पर अगर आप 260 रूपये का कोर्स सेल करवाते हो तो आपको 200 रूपये का कमीशन मिल जाता है। रिचिंड की एक खासियत और है की इसमें आप एक्टिव इनकम के साथ साथ पैसिव इनकम भी कर सकते है।

पैसिव इनकम के लिए आपको कुछ नहीं करना होता यह अपने आप होती रहती है। अगर अपने किसी को अपने एफिलिएट लिंक से कोर्स परचेस करवाया तो आपको उसकी रेफेर कमीशन मिलेगा। इसके बाद अगर वह व्यक्ति किसी और व्यक्ति को कोर्स ज्वाइन करवाता है तो भी आपको इसके कमीशन के रूप में पैसे मिलेंगे।

आपके द्वारा रेफेर किया गया व्यक्ति जितनी भी बार किसी को रजिस्टर करवाइगा तो इसके कमीशन के पैसे उस व्यक्ति को तो मिलेंगे ही साथ ही थोड़े बोहोत कमीशन के पैसे आपको भी दिए जाएंगे। इस प्रकार रिचिंड का इस्तेमाल करके आप बैठे बैठे अच्छे पैसे कमा लेंगे।

Richind is Real or Fake  

रिचिंड के बारे में इतना सब जाने के बाद आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा के अगर हमने कुछ कोर्स सेल कर भी दिए और कुछ पैसे बना भी लिए तो क्या सच में यह पैसे हमारे बैंक अकाउंट में आएंगे। यह प्लेटफार्म हमें पैसे भी देगा या यह भी एक फ्रॉड प्लेटफार्म है।

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे की यह एकदम रियल और जेन्युइन प्लेटफार्म है। इसमें कमाया हुआ आपका एक भी रुपया कही नहीं जाएगा और सीधा आपके बैंक अकाउंट में आएगा। रिचिंड सरकार द्वारा सर्टिफाइड प्लेटफार्म है। इनके पास ISO Certificate, MSME Certificate और GST सर्टिफिकेट भी है।

Richind रजिस्ट्रेशन कैसे करे

रिचिंड पर रजिस्टर करना बहुत आसान है, चलिए देखते है आप किस प्रकार रिचिंड पर रजिस्टर कर सकते है।

  • रिचिंड पर रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आप रिचिंड की ऑफिसियल वेबसाइट Richind.org पर जाये।
  • इसके बाद दिए गए मेनू में से कोर्स पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने रिचिंड के सभी कोर्स की लिस्ट आ जाएगी, इस लिस्ट में से अपने पसंद के कोर्स पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Buy Now के बटन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद अपना नाम , फ़ोन नंबर और e-mail एड्रेस भरे।
  • आखिर में UPI, Bank Transfer या Debit/Credit कार्ड द्वारा ऑनलाइन पेमेंट करे।
  • आपका रजिस्ट्रेशन रिचिंड पर कम्पलीट हो चूका है , अभी आप एफिलिएट करके रिचिंड से पैसे कमा सकते है।

निष्कर्ष

आशा करते है आपको हमारा यह लेख “Rchind से पैसे कैसे कमाए” पसंद आया होगा और आपको रिचिंड से पैसे कैसे कमाए इस बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो आप हम से निचे कमेंट करके पूछ सकते है , हम आपकी जल्द से जल्द सहायता करेंगे।

इस लेख को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ जरूर शेयर करे और उन्हें भी रिचिंड से पैसे कमाने के इस तरीके के बारे में जरूर बताये। यह लेख आपको कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताये और अगला लेख आप किस बारे में पढ़ना पसंद करेंगे यह भी हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *