यदि आप भी Telegram के माध्यम से पैसे कमाने का सोच रहे है तो यह लेख आपके लिये ही है। इस लेख में हम आपको बताने वाले है कि Telegram से पैसे कैसे कमायें।
आज के इस लिख में हम आपको Telegram से पैसे कमाने से जुड़ी सारी जानकारी देने वाले है।
आज हम यह भी जनेगे की टेलीग्राम क्या होता है और इसकी मदद से व्यक्ति कैसे पैसे कमा सकता है। आज के इस लेख में हम आपको 2024 में Telegram का इस्तेमाल कर के पैसे कमाने के बेहद आसान तरीक़े भी बताने वाले है।
Telegram एक बेहद महत्वपूर्ण और पॉपुलर Application है।
यदि देखा जाए तो आज के समय में Telegram को व्हाट्सएप से भी अच्छा माना जाता है क्योंकि इस App के अंदर Privacy से जुड़ा किसी भी प्रकार का ग़लत मामला देखने को नहीं मिलता है।
आज के समय के युवा Telegram को माध्यम बनाकर उसमे Group Channel बनाते है, और उसकी मदद से अलग अलग तरीकों से पैसे कमाने का कार्य कर रहे हैं।
इस कार्य से वह ₹20000 से लेकर ₹30000 तक हर महीना कमा रहे है और साथ ही में अपनी पढ़ाई भी कर रहे है।
Telegram क्या है ?
Telegram को दो भइयो द्वारा लाया गया था जिनका नाम है निकोलाई डुरोव और पावेल डुरोव। इन्होंने Telegram को 2013 के बीच में Launch किया था। इन्ही दोनों भाइयों ने VK नाम मंच बनाया था। Telegram रूस की एप्लीकेशन है और यह Cloud-Based है। यह बिलकुल फ्री Application है। इस App के माध्यम से लोग एक दूसरे को Message, Video तथा Photo भेज सकते है।
Content writing se paise kaise kamaye
इनके साथ में ही व्यक्ति को Video Calling और Voice Call की भी की सुविधा मिलती है। Telegram में ग्रुप और चैनल बनाने के साथ ही खुद का Bot बनाने के भी तरीक़े मिल जाते है। इस एप में व्यक्ति अपना Username बना सकता है। Telegram पर Globally जज की भी सुविधा मौजूद है। इसके लिए आपको केवल एक लिंक और Username से जुड़ना होता हैं।
Telegram से पैसे कमाने के लिए ज़रूरी चीजें
Telegram से पैसे कमाने के लिए आपको निम्नलिखित ज़रूरी चीजों की अवश्यता है:
- Telegram एप पर अकाउंट
- इंटरनेट
- Telegram चैनल
- कंटेंट
Telegram से पैसे कैसे कमायें
दोस्तों यदि आप भी Telegram की मदद से पैसे कमाना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आयें है। चलिए जानते है Telegram से पैसे कैसे कमाए। Telegram की सहायता से पैसे कमाना एक बहुत ही आसान काम है। इसके अलग अलग तरीक़े मार्केट में मौजूद है।
आज हम ऐसे ही कुछ तरीको के बारे के आपको बताने वाले है जिनकी मदद से आप Telegram का इस्तेमाल कर के पैसे कमा सकते है। हमारे बताये जाने वाले तरीको की मदद से कोई भी अपने घर बैठे आसानी से ₹20000 से ₹30000 कमा सकता है।
आइए जानते है Telegram से पैसे कमाने के तरीक़े
- Subscription Fee Charge करके :
Telegram के अंदर आप किसी भी Premium कंटेंट को पोस्ट कर के पैसे कमा सकते हैं। जैसे की आपके UPSC की तैयारी के बारे में बताने वाला एक Telegram Channel बनाया है। उस चैनल के पर आप रोज़ाना कंटेंट को अपलोड करते रहते हैं।
जब आपका चैनल ज़्यादा मात्रा में लोग फॉलो करने लग जाये तब आप अपनी जानकारियों को साझा करने के लिए अपने फ़ॉलोवर्स से प्रति माह की Fees चार्ज कर सकते है। इन सभी चीजों को करने के लिए आपको अपना एक प्राइवेट Telegram चैनल बनाने की ज़रूरत होगी क्योंकि Public चैनल में हर कोई आपकी जानकारी फ्री में भी देख सकता है।
- Ads Sell कर के :
अगर आपके टेलीग्राम चैनल पर मेंबर्स की संख्या काफ़ी अधिक है तब आपके लिए Ads Sell करना एक बहुत ही अच्छा पैसे कमाने का तरीक़ा है। इसकी मदद से आप अन्य दूसरे Telegram चैनल्स या फिर प्रॉडक्ट्स को Promote कर के ज़्यादा मात्रा में लोगों तक पहुँचा सकते है।
यह काम करने के लिए आप अपने ग्राहक से इसका चार्ज भी ले सकते हैं। Promotion करने के लिए सबसे पहले ग्राहक और प्रोवाइडर के बीच Agreement सेट किया जाता है । उसके बाद ही ग्राहक के Brand का प्रमोशन अपने टेलीग्राम चैनल पर किया जाता है। यह तरीक़ा भी Telegram से पैसे कमाने का एक बेहतर तरीक़ा है।
- Affiliate Marketing कर के :
Telegram की मदद से पैसे कमाने के लिए Affiliate Marketing करना सबसे कारीगर तरीका माना जाता है। इसके अंदर आप किसी की Company के अपडेट प्रोग्राम से जुड़ सकते हैं। इसके बाद जब लोग आपकी प्रमोट किए गई लिंक के माध्यम से समान ख़रीदेंगे तब Company की तरफ़ से आपको Commission दी जाएगी।
Company के द्वारा आपको दिये जाने वाला Commission 1% से 50% तक के बीच में ही होता है। Telegram पर आपको ऐसे बहुत सारे चैनल मिल जाएँगे जिनमे Loot & Deals जैसी Post आती रहती है। यह काम एफिलिएट मार्केटिंग के अंतर्गत ही किया जाता है। आपका जो Telegram चैनल होगा वह किसी भी विषय पर आधारित हो सकता है। Companies आपको ख़ुद संपर्क करेंगी।
- Latest Applications को Refer करके :
हाल के समय में वर्तमान इंटरनेट की दुनिया में ऐसी कई सारी Applications और Websites है। इन सब चीजों के अंदर Refer & Earn जैसा ऑप्शन आपको देखने को मिलता है। यह करने के लिए आपको अपने Channel Members को भी इन सभी App के माध्यम से रेफर लिंक भेजना होगा। इसकी मदद से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
यह कार्य करने के लिए आपके Telegram Channel पर मेंबर्स की संख्या अधिक होनी चाहिए। यह एक Multi Level Refer Program के अन्तर्गत आता है। जिसका मतलब है कि यदि आपने किसी भी व्यक्ति को App Refer किया और उसने दोबारा अनन्य किसी और व्यक्ति को Refer कर दिया तो उसका भी बेनिफ़िट आपको मिलेगा।
- Link Shortening के द्वारा
Telegram App से Link Shortening के ज़रिए से भी पैसा कमाया जा सकता है। यदि आप किसी भी जानकारी से संबंधित कंटेंट अपने टेलीग्राम चैनल पर अपलोड कर रहे हैं और कोई भी चैनल का मेम्बर उस Link पर क्लिक करता है और उस Content को खोलता है तो पहले के कुछ सेकंड तक उसे विज्ञापन दिखाई देगा। उस विज्ञापन के माध्यम से आपको 1000 क्लिक हो जाने पर पर लगभग ₹300 से ₹400 तक का आसानी से लाभ मिलेगा। यह पैसा आप अपान बैंक खाते में भी प्रदान कर सकते है। यह बहुत ही आसान तरीक़ा है Telegram से पैसे कमाने का।
निष्कर्ष
दोस्तों ऊपर दिये लेख में हमने आपको Telegram के माध्यम से पैसे कमाने के बेहद सरल और अच्छे तरीक़े बताये है। इन तरीको का इस्तेमाल कर के कोई भी व्यक्ति घर बैठे Telegram की मदद से भारी मात्रा में पैसे कमा सकता है। आज के समय के टेलीग्राम एक बेहद पॉपुलर और करियर App है। इसकी मदद से ढेर सारे काम आसान बन जाते है। यदि आपको हमारा लेख पसंद आया हो तो Like ज़रूर करे। धन्यवाद।