Whatsapp से पैसे कैसे कमाए

Whatsapp से पैसे कैसे कमाए : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस नए आर्टिकल में जिसमे हम आपको बताएंगे के आप Whatsapp का प्रयोग करके किस प्रकार पैसे कमा सकते है। हम आपको व्हाट्सप्प से पैसे  कमाने के एक या दो नहीं बल्कि उससे भी ज्यादा तरीको के बारे में बताने जा रहे है। यह सभी तरीके हमारे द्वारा प्रयोग किये गए है और सभी काम करते है।

व्हाट्सप्प से पैसे कमाने के लिए आपको कोई कंप्यूटर या लैपटॉप की जरुरत नहीं होगी, आप अपने फ़ोन से ही व्हाट्सप्प से पैसे कमा सकते है।  

व्हाट्सप्प क्या है ? 

व्हाट्सप्प एक मेसेजिंग एप है, जिसका प्रयोग करके आप किसी को भी मेसेज भेज सकते है। व्हाट्सप्प एक निशुल्क एप है  और इस के द्वारा मेसेज भेजने पर पैसे नहीं लगते है। यह इंटरनेट द्वारा चलती है, इसलिए आपके फ़ोन में इंटरनेट होना चाहिए, तभी आप मैसेज भेज सकते है।  

व्हाट्सप्प पर आप मैसेज भेजने के साथ फोटो, वीडियो और पैसे भी भेज सकते है। इतना ही नहीं आप व्हाट्सप्प से वॉइस कॉल और वीडियो कॉल भी कर सकते है, वह भी बिलकुल मुफ्त। व्हाट्सप्प पर आप ग्रुप भी बना सकते है जिसमे आप 1000 से ज्यादा लोगो को जोड़ सकते है।  

व्हाट्सप्प पर एक चैनल बनाने की सुविधा भी है जिसके द्वारा आप अपना एक चैनल बना कर उसमे करोड़ो लोगो को जोड़ सकते है।  

Whatsapp से पैसे कैसे कमाए

आइये बात करते है की व्हाट्सप्प का प्रयोग करके किस प्रकार पैसे कमाए जा सकते है। वैसे तो व्हाट्सप्प का प्रयोग करके सीधे सीधे पैसे कमाने का कोई तरीका नहीं है। यानि की व्हाट्सप्प एप कुछ भी करने पर पैसे नहीं देता है। लेकिन व्हाट्सप्प मैसेज, ग्रुप और चैनल के द्वारा आप सभी अच्छे पैसे कमा सकते है।  

व्हाट्सप्प पर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए  

आप सभी व्हाट्सप्प पर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपके पास व्हाट्सप्प पर लोगो के कॉन्टेक्ट्स होने  चाहिए या फिर आपके व्हाट्सअप ग्रुप या चैनल  कुछ लोग जुड़े हुए होने चाहिए। आप सभी आसानी से अमेज़न या फ्लिपकार्ट जैसे बड़ी कंपनी के प्रोडक्ट शेयर करके पैसे कमा सकते है।  

व्हाट्सप्प पर शोर्टलिंक से पैसे कमाए  

व्हाट्सप्प पर लिंक को शार्ट करके भी आप पैसे कमा सकते है। इसके लिए  भी वेबसाइट या न्यूज़ या कोई भी वेबसाइट जिसमे लोगो की दिलचस्पी हो उस वेबसाइट के URL को छोटा करके आप अपने परिवार  और दोस्तों को भेज सकते है।  

अब इस लिंक पर जितने   ज्यादा लोग क्लिक करेंगे  आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे। लिंक को शार्ट करने के लिए आप shorte.st नामक वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है। पहले आपको shorte.st वेबसाइट पर अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद जैसे ही आपके अकाउंट में 5 डॉलर या उससे अधिक रूपये होते है, आप उन पैसो को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।  

यह भी पढ़े : मीशो से पैसे कैसे कमाए

व्हाट्सप्प पर डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए  

व्हाट्सप्प पर आप सभी डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर भी पैसा कमा सकते है। डिजिटल प्रोडक्ट जैसे की Ebook, Online Course, Digital template, आदि को आप अपने व्हाट्सप्प ग्रुप या चैनल पर बेचकर भी पैसे कमा सकते है। यदि आपके पास किसी प्रकार का कोई भी स्किल जैसे की फोटो एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग, ग्राफ़िक डिजाइनिंग या कोई और स्किल है तो आप उसका कोर्स बनाकर आसानी से व्हाट्सप्प के द्वारा बेच सकते हो और 30 से 40 हज़ार रूपये कमा सकते हो।  

व्हाट्सप्प पर प्रीमियम मेम्बरशिप से पैसे कमाए  

आप अपने व्हाट्सप्प ग्रुप की प्रीमियम मेम्बरशिप बेचकर भी पैसे कमा सकते है। यदि आप अपने ग्रुप में कुछ ऐसे जानकारी शेयर करते है जो की कीमती है या फिर आप अपने अनुभव और विशेषज्ञता से लोगो की मदद कर सकते है या फिर आप अपने ग्रुप में कई विशेषज्ञ लोग है, जिनसे लोगो को कुछ सीखने को मिल सकता है तो फिर आप अपने ग्रुप में जुड़ने वाले लोगो से कुछ पैसे ले सकते है।  

मान लीजिये के आपके पास स्टॉक मार्किट की अच्छी जानकारी है और आप अपने अनुभव और विश्लेषण से यह पता लगा लेते है के आने वाले समय में कौन से स्टॉक की कीमत बढ़ने वाली है और किस कंपनी के स्टॉक की कीमत घटने वाली है, यह जानकारी आप अपने ग्रुप में शेयर करने के लिए ग्रुप के सदस्यों से ग्रुप में एंट्री के लिए 500 रूपये या उससे ज्यादा की फीस शुल्क ले सकते है।  

व्हाट्सप्प पर स्पांसर से पैसे कमाए  

आप व्हाट्सप्प ग्रुप या चैनल पर स्पॉन्सरशिप करके भी अच्छे पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपके व्हाट्सप्प ग्रुप या चैनल में थोड़े बोहोत सदस्य होने चाहिए। आज कल कई लोग अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोल्लोवेर्स पाने के लिए ग्रुप में अपने रील और फोटो शेयर करने के पैसे देते है। आपको ऐसे ही लोगो को ढूंढ कर उनकी रील और फोटो अपने व्हाट्सप्प में शेयर करनी है और इसके लिए आपको उन लोगो को 500 से 1000 रूपये तक शुल्क लेना है। 

इसी के साथ आप बड़ी बड़ी कम्पनियो की एप  प्रमोशन करके भी अच्छे पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको बड़ी कंपनियों को अपने व्हाट्सप्प ग्रुप के बारे में Email के द्वारा बताना है और उनको बताना है के आप किस प्रकार अपने ग्रुप में उनके बारे में शेयर करके उन्हें अच्छी संख्या में ग्राहक दे सकते है।  

व्हाट्सप्प पर रेफेर करके पैसे कमाए  

आप सभी को पता ही होगा के आज कल नई नई कम्पनियाँ अपने एप को रेफेर करने के बहुत अच्छे पैसे देती है। आपको ऐसी ही कम्पनियो की एप जैसे की Paytm, phonepe, google pay को अपने दोस्तों को रेफेर करके अच्छे पैसे कमा सकते है।  

Paytm अपने एप पर रेफेर करने के 100 रूपये देता है, वहीँ गूगल pay अपनी एप पर 1 रेफेर करने के 200 रूपये देता है। अमेज़न pay अपने एप पर 1 रेफेर करने के 75 रूपये  देता है। आपको इसी प्रकार के एप को अपने व्हाट्सप्प ग्रुप और चैनल में शेयर करना है। जब भी कोई आपके दिए हुए लिंक से ज्वाइन करेगा तो रेफेर के पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ जाएंगे।  

निष्कर्ष  

आशा करते है आपको हमारा यह लेख व्हाट्सप्प से पैसे कैसे कमाए पसंद आया होगा और आपको व्हाट्सप्प से पैसे कमाने के नए नए तरीको के बारे में पता चला होगा। आपको व्हाट्सप्प  से पैसे कमाने का कौन सा तरीका सबसे ज्यादा पसंद आया हमे निचे कमेंट करके जरूर बताये और साथ ही इस लेख को अपने सभी दोस्तों और परिवार वालो के साथ जरूर शेयर करे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *